Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी सुपरफास्ट समेत चलेंगी कई ट्रेनें, शेड्यूल-टाइमिंग समेत ये है पूरी डिटेल

नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी सुपरफास्ट समेत चलेंगी कई ट्रेनें, शेड्यूल-टाइमिंग समेत ये है पूरी डिटेल

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज-उधमपुर, ग्वालियर-बरौनी, टनकपुर-सिंगरौली तथा टनकपुर-शक्तिनगर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों के संचालन की जानकारी दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 15, 2021 17:45 IST
Indian Railways kanpur New Delhi shatabdi express special train latest news
Image Source : FILE PHOTO Indian Railways kanpur New Delhi shatabdi express special train latest news

नई दिल्ली। यात्रियों को सुरक्षित और आराम दायक सफर देने के लिये तत्पर भारतीय रेलवे आगामी 1 फरवरी से 27 फरवरी तक नई दिल्ली से कानपुर के बीच शताब्दी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है। सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह शताब्दी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन यात्रियों को राहत देते हुए उनकी सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी। ये जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। साथ ही उत्‍तर रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रयागराज-उधमपुर, ग्वालियर-बरौनी, टनकपुर-सिंगरौली तथा टनकपुर-शक्तिनगर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों के संचालन की भी जानकारी दी है।

नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलेगी

  • ट्रेन संख्या 02033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल दिनांक 01.02.2021 से 27.02.2021 तक सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर कानपुर से प्रात: 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02034 नई दिल्ली-कानपुर सेन्ट्रल शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.50 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी दिनांक 01.02.2021 से 27.02.2021 तक सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर चलेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी इटावा, अलीगढ़ तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

ट्रेन संख्या 04131/04132 प्रयागराज-उधमपुर-प्रयागराज सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलेगी

  • ट्रेन संख्या 04131 प्रयागराज-उधमपुर सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दिनांक 02.02.2021 से 27.02.2021 तक प्रयागराज से सांय 04.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.45 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04132 उधमपुर-प्रयागराज सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और रविवार को दिनांक 03.02.2021 से 28.02.2021 तक उधमपुर से दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

ट्रेन संख्या 04185/04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस 

  • ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 01.02.2021 से 28.02.2021 तक ग्वालियर से दोपहर 12.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 02.02.2021 से 01.03.2021 तक बरौनी से सायं 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 08.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। डबरा, दतिया,झाँसी, उरई, कालपी, पोखरयान, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढबल, कोलनगंज, गोंडा, मणकापुर, मसखनवा, बभनान (ट्रेन संख्या 04186 का एक तरफा ठहराव) बस्ती, खलीलाबाद, सहजनबा (ट्रेन संख्या 04186 का एक तरफा ठहराव) गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा ( ट्रेन संख्या 04185 का एक तरफा ठहराव), मैरवा, सीवान, दूरंधा जं., छपरा, दिगबाडा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, धौली, खुदीरामबोस पूसा, समस्तीपुर तथा दलसिंह सराय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन सं. 05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलेगी

  • ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन दिनांक 03.02.2021 से अग्रिम सूचना तक टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.55 बजे सिंगरौली पहुँचेगी। वापसी दिशा में 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन दिनांक 04.02.2021 से अग्रिम सूचना तक सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सांय 04.15  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 03.25 बजे टनकपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी खटीमा, मंझौला, पकडया, पीलीभीत, इज्जतनगर जं., बरेली सिटी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, संडिला, आलमनगर, लखनऊ, निगोहन, बछरांवा, हरचंदपुर, रायबरेली, लछमनपुर, ऊँचाहार, परीयावां काला कांकर रोड, गढ़ी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लालगोपालगंज, रामचौडा रोड, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयाग जं., नैनी, मेजा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार,  सकतेशगढ, लूसा, सोनभद्र, चुरक तथा चौपन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

ट्रेन संख्या 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलेगी

  • ट्रेन संख्या 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन दिनांक 03.02.2021 से अग्रिम सूचना तक टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन दिनांक 04.02.2021 से अग्रिम सूचना तक शक्तिनगर से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सांय 03.45  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 03.25 बजे टनकपुर  पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी खटीमा, मंझौला, पकडया, पीलीभीत, इज्जतनगर जं., बरेली सिटी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, संडिला, आलमनगर, लखनऊ, निगोहन, बछरांवा, हरचंदपुर, रायबरेली, लछमनपुर, ऊँचाहार, परीयावां काला कांकर रोड, गढ़ी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लालगोपालगंज, रामचौडा रोड, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयाग जं., नैनी, मेजा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, सकतेशगढ, लूसा, सोनभद्र, चुरक, चौपन तथा अनपारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement