Indian Railways Tejas Express Train: रेल यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। उत्तर-पूर्व रेलवे ने अगरतला-आनंद विहार-अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन को तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलानी की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 02501 व 02502 अगरतला-आनंद विहार-अगरतला राजधानी स्पेशल ट्रेन अब तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलेगी। यह ट्रेन 15 फरवरी से हर सोमवार को तेजस एक्सप्रेस स्पेशल के नाम से चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार से इस ट्रेन को 17 फरवरी से हर बुधवार को चलाया जाएगा।
यूपी, बिहार और बंगाल के यात्रियों को होगा फायदा
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की एक खास बात ये है कि इसकी बोगियों के दरवाजे मेट्रो की तरह स्वचालित होते हैं। रेलवे के इस फैसले से विशेष रूप से यूपी, बिहार और बंगाल के यात्रियों को फायदा होगा। तेजस के नाम से चलने के बाद इस ट्रेन को अपने पुराने समय पर ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन कोविड बचाव के नियमों का पालन करते हुए चलेगी। इसमें दो पावर कार, एक प्रथम श्रेणी की वातानुकूलित बोगी, तीन एसी 2 टियर की बोगियां, ग्यारह बोगियां 3 टियर की और एक बोगी पैंटी कार की रहेगी।
हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में भी किया गया बदलाव
तेजस के अलावा रेलवे ने हमसफर ट्रेन को लेकर भी एक सूचना दी है। पटना से बानसवाड़ि की ओर जाने वाली हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन (02353) शाम 4:08 बजे की जगह 4:24 बजे कृष्णराजपुरू स्टेशन पर आयेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 02354 अपने पुराने समय दोपहर के 2:03 बजे की जगह 2:09 मिनट पर स्टेशन पर आयेगी।
ये भी पढ़ें:
देश के इन शहरों को जोड़ेगी नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट, टाइमिंग और स्टॉपेज
ममता को झटका? TMC के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
ऋषिगंगा के मुहाने पर बनी कृत्रिम झील, मचा सकती है बड़ी तबाही, प्रशासन अलर्ट
मुद्रा के तहत लोन कौन लेता है, दामाद? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कसा तंज