Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल यात्री ध्यान दें! चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें, 7 ट्रेनों की संचालन अवधि में किया विस्तार

रेल यात्री ध्यान दें! चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें, 7 ट्रेनों की संचालन अवधि में किया विस्तार

भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है। उत्तर रेलवे ने भी मेरठ सिटी-प्रयागराज के बीच स्पेशल रेलगाड़़ी का संचालन, रेलगाड़ियों के निरस्त और रेलगाड़ी के मार्ग परिवर्तन को लेकर जानकारी दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 22, 2021 22:00 IST
Indian Railways IRCTC start new Special trains latest update news
Image Source : FILE PHOTO Indian Railways IRCTC start new Special trains latest update news

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है। उत्तर रेलवे ने भी मेरठ सिटी-प्रयागराज के बीच स्पेशल रेलगाड़़ी का संचालन, रेलगाड़ियों के निरस्त और रेलगाड़ी के मार्ग परिवर्तन को लेकर जानकारी दी है। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 7 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। 

मेरठ सिटी-प्रयागराज के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी का ये है शेड्यूल

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मेरठ सिटी-प्रयागराज के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04163/04164 का संचालन निम्नानुसार होगा-

  1. ट्रेन संख्या 04163 प्रयागराज-मेरठ सिटी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.01.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रयागराज से सांय 05.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.25 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
  2. वापसी दिशा में 04164 मेरठ सिटी-प्रयागराज दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.02.21 से आगामी सूचना तक मेरठ सिटी से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
  3. रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी सूबेदारगंज, बमरोली (04163 का एक तरफा ठहराव), मनौरी (04163 का एक तरफा ठहराव), सैयद सारावां (04163 का एक तरफा ठहराव),, भरवाड़ी, सिराथु, खागा, फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, रूरा  (04163 का एक तरफा ठहराव), फफूंद, इटावा, जसवंतनगर (04163 का एक तरफा ठहराव), शिकोहाबाद, फ़िरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, खुर्जा सिटी, बुलंदशहर, बराल (04164 का एक तरफा ठहराव) तथा हापुड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। बता दें कि, यह रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ी है। 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  1. उत्तर रेलवे ने परिचालनिक कारणवश निम्नलिखित रेलगाड़ियां निरस्त की हैं। ट्रेन संख्या 04060/04059 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2021 से नई दिल्ली से तथा दिनांक 30.01.2021 से वाराणसी से अग्रिम सूचना तक रद्द रहेगी।
  2. वहीं ट्रेन संख्या 02573/02574 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस दिनांक 31.01.2021 से मुजफ्फरपुर से तथा दिनांक 01.02.2021 से आनंद विहार टर्मिनल से अग्रिम सूचना तक रद्द रहेगी।

इस रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन किया गया

  1. सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि दक्षिण-मध्य रेलवे के नक्कानाडोड्डी रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिनांक 24.01.2021 से 29.01.2021 तक प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 06528 नई दिल्ली-केएसआर बंगलुरू एक्सप्रेस बारास्ता गुंतकल-गुलापलयामु-कल्लुरू होकर चलेगी तथा यह गुटी स्टेशन पर नहीं ठहरेगी । 

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़़ी का संचालन

कुम्भ के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पुरी तथा योगनगरी ऋषिकेश के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 08477/08478 का संचालन निम्नानुसार करेगी।

  1. ट्रेन संख्या 08477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.01.2021 से 30.04.2021 तक पुरी से रात्रि 08.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 09.50  बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। वापसी दिशा में 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.01.2021 से 03.05.2021 तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05.35  बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 03.25  बजे पुरी पहुँचेगी।
  2. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर कोइंझर रोड, भद्रक, सोरो (08478 का एक तरफा ठहराव), बालासोर, जलेसवर (08478 का एक तरफा ठहराव), हिजली, चकुलिया, घाटशिला, टाटानगर, सिनी जं., राजखरसावन जं., चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगंगपुर, झारसोगुडा, रायगढ़, खरसीया, शक्ति, बुढ़ार, चापा, जंजगीर नैला, अकलतारा, बिलासपुर जं0, पेंडारा रोड, अनुपपुर जं., अमलाई, बुरहार, शाडोल, बीरसिंहपुर, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागौर, खुराई, मालखेडी, ललीतपुर, झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, मथुरा जं., कोसी कलां, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन ग़ाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकोती टांडा, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की, हरिद्वार, मोतिचूर, रायवाला जं. और वीरभद्र हॉल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। यह रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। 

इन 7 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में किया गया विस्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कुल 7 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है।

  1. ट्रेन संख्या 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल
  2. ट्रेन संख्या 02980/02979, जयपुर-बांद्रा टर्मिनल-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल
  3. ट्रेन संख्या 02475/02476, हिसार-कोयंबटूर-हिसार साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल
  4. ट्रेन संख्या 09713/09714, जयपुर-सिकंदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल
  5. ट्रेन संख्या 02978/02977, अजमेर-एर्नाकुलम-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
  6. ट्रेन संख्या 02970/02969, जयपुर-कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
  7. ट्रेन संख्या 02968/02967, जयपुर-चेन्नई सेंट्रल-जयपुर साप्ताहिक द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

special train News

Image Source : @NWRAILWAYS
special train News

उपरोक्त रेलसेवाओं की समय सारणी, ठहराव व डिब्बों की संख्या पहले की तरह रहेगी। विस्तृत समय-सारणी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट (www.indianrail.gov.in) पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाड़ी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी ले सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement