Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर रेलवे ने दी सौगात, इन रूट पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे ने दी सौगात, इन रूट पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूरी जानकारी

इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन भी करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर रेलवे ने यात्रियों की दो है कि ट्रेनों की सौगात।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 22, 2021 10:57 IST
indian railways IRCTC start new special trains check full list new delhi sarai rohilla ganganagar bi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उत्तर रेलवे ने दी सौगात, इन रूट पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए कई और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रतापगढ़ के बीच चलाई जाएंगी। दोनों रूट पर चलाई जाने वाली चारों ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन भी करना होगा। आइए आपको बताते हैं कि उत्तर रेलवे ने यात्रियों की दो है कि ट्रेनों की सौगात।

पढ़ें- उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

पढ़ें- कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम 8 मजदूरों की मौत, पड़ोसी जिलों में महसूस किए गए झटके

  1. 02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला - बीकानेर स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। सराय रोहिल्ला से ये गाड़ी 27 जनवरी 2021 से हर रोज रात 22.45 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर में 13.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं। ट्रेन अपने रूट पर जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें रोहतक, जींद, जाखल, संगरूर, धूरी, बरनाला, रामपुरा फूल, भटिंडा, अबोहर, श्रीगंगानगर,केसरी सिंहपुर, सुरतगढ़, लुनकरनसर और लालगढ़ रेलवे स्टेशनों पर शामिल है।
  2. 02456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। बीकानेर से ये गाड़ी 28 जनवरी 2021 से हर रोज शाम 16.45 बजे चलेगी। अपने रूट पर ये गाड़ी लालगढ़, लुनकरनसर, सुरतगढ़, जैतसर, राय सिंह नगर, गजसिंहपुर, श्रीगंगानगर, भटिंडा, बरनाला, संगरूर, जींद, रोहतक आदि प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं।
  3. 01073 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - प्रतापगढ़ जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ये गाड़ी 31 जनवरी 2021 से हर मंगलवार और रविवार को शाम 16.25 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 19.35 बजे प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं। अपने रूट पर ये गाड़ी ठाणे, कल्याण, नासिक रोड भुसावल, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. 01074 प्रतापगढ़ से लोकमान्य तिलतक टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन 2 फरवरी से हफ्ते में दो दिन गुरुवार और मंगलवार को प्रतापगढ़ से दोपहर 1.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन और ठाणे रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी, एसी तृतीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे हैं।
पढ़ें- जब राबड़ी देवी के आवास के बाहर भिड़ गए 'वर्दी वाले', देखिए वीडियो, समझिए क्या है मामला
पढ़ें- IMD Alert: यहां पर फिर हो सकती है बर्फबारी और बारिश, मौसम विभाग ने जताई आशंका

इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई- उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। ये ट्रेनें निर्धारित की गई तारीख तक अपनी सेवाएं देती रहेंगी।

  1. 02550 आनंद विहार- कामख्या स्पेशल- प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी पहले 1 फरवरी तक चलने के लिए निर्धारित की गई थी। अब ये गाड़ी 3 फरवरी से 2 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है।
  2. 02549 कामाख्या- आनंद विहार स्पेशल - प्रतिदिन चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 1 फरवीर से 31 मार्च तक अपनी सेवाएं देती रहेगी। ये गाड़ी पहले 30 जनवरी तक चलने के लिए निर्धारित की गई थी।
  3. 02332 जम्मू-हावड़ा स्पेशल- जम्मू से ये ट्रेन गुरु, रवि और सोमवार को चलती है। ये ट्रेन अगले 1 अप्रैल तक चलती रहेगी।
  4. 02331 हावड़ा-जम्मू स्पेशल- ये ट्रेन हावड़ा से मंगल, शुक्र और शनिवार को चलती है- आने वाले 30 मार्च तक इस ट्रेन की सुविधाएं जारी रहेंगी।
  5. 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल- बाड़मेर से बुधवार को चलती है- ये ट्रेन 31 मार्च तक जारी रहेगी।
  6. 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल- हावड़ा से शुक्रवार को चलती है- ये ट्रेन 26 मार्च 2021 तक अपनी सेवाएं देती रहेगी।
  7. 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल- प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी 2 अप्रैल 2021 तक चलती रहेगी।
  8. 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल - प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी 31 मार्च 2021 तक चलती रहेगी।

पढ़ें- रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज
पढ़ें- चोरी के नए-नए आईडिया खोज रहे हैं चोर! अब PPE Kit पहनकर की चोरी, उड़ाया 25 किलो सोना, देखिए वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement