Indian Railways special train News: भारतीय रेलवे लगातार रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर उत्तर रेलवे द्वारा 8 विशेष अनारक्षित ट्रेन शुरु की जाने की जानकारी दी है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, पहले से चल रही 45 अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस के आलावा काठगोदाम-मुरादाबाद, रेवाड़ी-बठिंडा, रामनगर-मुरादाबाद, रेवाड़ी-फाजिल्का, काशीपुर-कासगंज, श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना और मुरादाबाद-काशीपुर के बीच 8 विशेष अनारक्षित ट्रेनों का शुभारंभ किया जा रहा है।
रेल मंत्री पीयूष गोलय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'यात्री सुविधाओं के लिये एक और कदम बढ़ाते हुए, उत्तर रेलवे द्वारा 8 विशेष अनारक्षित ट्रेन शुरु की जा रही हैं। इसी के साथ उत्तर रेलवे में पहले से चल रही 45 ट्रेनों के साथ, अब कुल 53 अनारक्षित विशेष ट्रेनें यात्रियों को अपनी सेवायें प्रदान करेंगी।'
- 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05331 सुबह 8.15 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलेगी और 11.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05332 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से 14.45 बजे चलेगी और शाम को 18.00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
- 05333/05334 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05333 प्रतिदिन सुबह 7.25 बजे रामनगर से चलेगी और 9.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05334 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 4.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन सुबह 6.45 बजे रामनगर पहुंचेगी।
- 05335/05336 काशीपुर-कासगंज-काशीपुर अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी (04 मार्च, 2021 से प्रतिदिन)- ट्रेन संख्या 05335 काशीपुर रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 5.40 बजे चलेगी और दोपहर में 12.40 बजे कासगंज पहुंचेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 05336 दोपहर में 13.40 बजे कासगंज से चलेगी और रात में 21.15 बजे कासीपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04782, रेवाड़ी-बठिंडा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से 09.15 बजे रवाना 16.45 बजे बठिंडा स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04781, बठिंडा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बठिंडा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.05 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04729, रेवाड़ी-फजिल्का प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 7 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रेवाड़ी से 04.40 बजे रवाना होकर 16.00 बजे फजिल्का स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04730, फजिल्का-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 8 मार्च से अग्रिम आदेशों तक फजिल्का से 08.45 बजे रवाना होकर 20.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 04735 श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल 5 मार्च से आगामी आदेश तक प्रतिदिन सुबह 11:10 बजे रवाना होकर शाम को 7:30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04736 अंबाला-श्रीगंगानगर 6 मार्च से आगामी आदेश तक प्रतिदिन सुबह 6:35 बजे रवाना होकर शाम 3:10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 05353-54 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर दोपहर 01;40 बजे मुरादाबाद से चलेगी और दोपहर 03;15 बजे काशीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 05:45 बजे काशीपुर से चलेगी और देर शाम 07:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।
बता दें कि, रेलयात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ से ले सकते हैं।