Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. यूपी-बिहार जाने वाले न हों परेशान, रेलवे चला रहा है कई और ट्रेनें, ये रही लिस्ट

यूपी-बिहार जाने वाले न हों परेशान, रेलवे चला रहा है कई और ट्रेनें, ये रही लिस्ट

 रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं, यात्रियों की इनमें सवारी करने के लिए पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 20, 2021 10:30 IST
indian railways IRCTC new trains for up bihar check routes timings anand vihar new delhi mumbai trai- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी-बिहार जाने वाले न हों परेशान, रेलवे चला रहा है कई और ट्रेनें, ये रही लिस्ट

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कल मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिन के लिए लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया, जिसके बाद यूपी  और बिहार के प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए आनंद विहार और यूपी के कौशांबी बस अड्डों पर उमड़े पड़े। महाराष्ट्र की राजधानी  मुंबई का भी यही हाल है, यहां विभिन्न रेलवे स्टेशनों के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़ है। ऐसे हालातों में यात्रियों को सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व हैं, यात्रियों की इनमें सवारी करने के लिए पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आइए आपको बताते हैं रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचालन का किया गया है ऐलान।

  1. 04474 आनंद विहार से सहरसा जंक्शन ग्रीष्णकालीन विशेष एक्सप्रेस 1 फेरा- इस ट्रेन का संचालन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से आज रात (20/4/2021) को 23.15 बजे किया जाएगा। ये ट्रेन कल 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  2. 04476 नई दिल्ली से भागलपुर ग्रीष्मकाली स्पेशल एक्प्रेस 1 फेरा- इस ट्रेन का संचालन कल (21/4/2021) को रात के 23.15 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। ये ट्रेन परसों शाम 19.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर, प. दीन दयाल जंक्शन, पटना, पटना साहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हथीदा, लकीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  3. 04478 आनंद विहार से रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस 1 फेरा- इस ट्रेन का संचालन कल (21/4/2021) को रात के 23.45 बजे  आनंद विहार टर्मिनल से किया जाएगा। अपने रूट पर इस ट्रेन को पिलखुवा, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या गौशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, ओडिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुराईमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामाढ़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  4. 04480 नई दिल्ली से दरभंगा ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस 1 फेरा- ये ट्रेन 22 अप्रैल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 23.55 बजे चलेगी और अगले दिन रात में 22.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा,, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हैयाघाट, लहरिया सराय रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  5. 04482 नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल सुपर फास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस 1 फेरा- ये ट्रेन आज रात (20/4/2021) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 23.15 बजे चलने के लिए निर्धारित की गई है, ये ट्रेन कल दोपहर में 14.00 बजे पटना पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल जंक्शन और पटना जंक्शन पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  6. 09521/09522- राजकोट-समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन (1 फेरा)- राजकोट से समस्तीपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे चलेगी और शुक्रवार को सुबह 6.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 24 अप्रैल को सुबह 6.20 बजे समस्तीपुर से चलेगी और सोमवार को 3.05 बजे राजकोट पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अहमदाबाद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सिवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
  7. 09073/09107 बांद्रा टर्मिनस-गोरखुपर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (1 फेरा)- गाड़ी संख्या 9073 बांद्रा टर्मिनस से 21 अप्रैल को शाम 19.25 बजे चलेगी और शुक्रवार को सुबह के 6.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09074 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 23 अफ्रैल को शाम 16.10 बजे चलेगी और रविवार को सुबह 4.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन को अपने रूट पर बोरिविली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ सिटी, बाराबांकी और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement