नई दिल्ली. कोरोना काल में भारतीय रेलवे बेहद सावधानी से धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। अब भारतीय रेलवे द्वारा माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अच्छी खबर दी गई है। उत्तर रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन के लिए नई स्पेशल रेल गाडियों का ऐलान किया है। ये सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित हैं। इनमें यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होगा। इन सभी ट्रेनों को अपने रूट पर कई स्टॉपेज दिए गए हैं।
पढ़ें- खालिस्तानियों और पाकिस्तानियों को झटका! भारत के पक्ष में ब्रिटेन सरकार ने किया ये काम
04672/04671 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- बांद्रा टर्मिनस- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा
स्वराज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में चार दिन श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली- बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी। 04672 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 30.12.2020 से सुबह 9.55 पर चलेगी जबकि 04671 बांद्रा टर्मिनस से रविवार, सोमवार, वीरवार और शुक्रवार को दोपहर 11.00 बजे चलेगी।पढ़ें- गुड न्यूज! अब मनरेगा मजदूरों को मिलेंगी घर और पेंशन सहित कई सुविधाएं
04676/04675 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- गांधीधाम- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा
सर्वोदय एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी हफ्ते में एक दिन श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- नई दिल्ली- गांधीधाम स्टेशनों के बीच दौड़ेगी। 04676 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से 31.12.2020 से हर वीरवार को 9.55 पर चलेगी जबकि 04675 गांधीधाम जं से 02.01.2021 से हर शनिवार को 9.10 चलेगी।
पढ़ें- अपनी शादी में दूल्हे ने किया ये काम, अब पीस रहा है जेल में चक्की!
04678/04677 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा
ये स्पेशल ट्रेन श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा रेलवे स्टेशनों के बीच हफ्ते में सिर्फ एक दिन अपनी सेवाएं देगी। 04678 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से 04.01.2021 से हर सोमवार को 9.55 पर चलेगी जबकि 04677 हापा से 05.01.2021 से हर मंगलवार को 8.30 पर चलेगी।
पढ़ें- बुरी खबर! ब्रिटेन में सामने आया एक और वायरस, है और अधिक संक्रामक
04680/04679 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- जामनगर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा
श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- जामनगर- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच हफ्ते में एक दिन चलेगी। ये ट्रेन 03.01.2021 से श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से हर रविवार को 9.55 पर चलेगी जबकि 04679 जामनगर से 06.01.2021 से हर बुधवार को 8.15 पर चलेगी।
पढ़ें- अब इस राज्य में लागू होगा Night Curfew
इन ट्रनों के अलावा उत्तर रेलवे ने कई अन्य ट्रेनों के टाइम में बदलाव भी किया है। इन ट्रेनों में 02033/02034 कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी शामिल (हफ्ते में तीन दिन), 04131/04132 प्रयागराज-उधमपुर (हफ्ते में दो दिन), 04185/04186 ग्वालियर-बरौनी (हफ्ते में 5 दिन), 04113/04114 प्रयागराज-देहरादून-प्रयागराज फेस्टिवल स्पेशल (हफ्ते में दो दिन), 02683/02684 (यशवंतपुर-लखनऊ-यशवंतपुर फेस्टिवल स्पेशल), 02414/02413 निजामुद्दीन-मडगांव-निजामुद्दीन राजधानी (हफ्ते में दो दिन) और 06012/06011 निजामुद्दीन-कन्यकुमारी-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेश ट्रेन शामिल हैं।
कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी को लेकर महमूद मदनी ने कही ये बात, इसलिए मचा है विवाद
रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, सफर से पहले WhatsApp पर ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस