Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे होली जैसी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-गोमतीनगर, जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, जम्मूतवी-जैसलमेर, जम्मूतवी-बाडमेर तथा आसानसोल-गोंडा के बीच कई और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 02, 2021 15:15 IST
National Indian Railways irctc New Special Trains Check Full List Jaipur Gomtinagar Delhi Sarai Rohi
Image Source : INDIA TV National Indian Railways irctc New Special Trains Check Full List Jaipur Gomtinagar Delhi Sarai Rohilla Jammu Tawi Jaisalmer Badmer Asansol Gonda Express  

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे कुछ और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है। भारतीय रेलवे होली (28 मार्च) जैसी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-गोमतीनगर, जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, जम्मूतवी-जैसलमेर, जम्मूतवी-बाडमेर तथा आसानसोल-गोंडा के बीच कई और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। ये जानकारी उत्तर रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। बता दें कि, इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेलयात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

09715/09716 जयपुर-गोमतीनगर-जयपुर सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 

  • ट्रेन संख्या 09715 जयपुर-गोमतीनगर सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयपुर से रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे गोमतीनगर पहुँचेगी। वापसी दिशा 09716 गोमतीनगर-जयपुर सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को गोमतीनगर से सांय 04.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 07.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी गाँधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, खेरिल, नदबई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं0, मथुरा छावनी, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बिल्लौर, कानुपर अनवरगंज, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09731/09732 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 

  • ट्रेन संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक जयपुर से सुबह 07.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.45 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर  दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.02.2021 से 31.03.2021 तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 07.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी गाँधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा (09731 का एक तरफा ठहराव), दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव और दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 

04646/04645 जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी

  • ट्रेन संख्या 04646 जम्मूतवी-जैसलमेर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 08.02.2021 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार  और शनिवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.25 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 05.45 बजे जैसलमेर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04645 जैसलमेर-जम्मूतवी सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.02.2021 से प्रत्येक बुधवार, वीरवार शनिवार और सोमवार को जैसलमेर से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 05.40 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कठूआ, पठानकोट छावनी, मुकेरियां, जलंधर छावनी, फगवाड़ा, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, सकोती टांडा, मेरठ छावनी, मेरठ सिटी, मोदीनगर, मुरादनगर, नया गाजियाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं0, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढी हरसरू, पटौदी रोड, खलीलपुर, रेवाडी, बावल, हरसोली, खैरथल, अलवर, मालाखेडा, रायगढ, बसवा, बांदीकुई, दौसा, बस्सी, खटीपुरा, गिटोर जगतपुरा, गाँधीनगर जयपुर, फुलेरा, नवा सिटी, (04645 का एक तरफा ठहराव), मकराना, मधी, राय का बाग, जोधपुर, राय का बाग, फलौदी, रामदेवरा तथा पोकरण  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 

04662/04661 जम्मूतवी-बाडमेर जम्मूतवी सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी

  • ट्रेन संख्या 04662 जम्मूतवी-बाडमेर सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.02.2021 से जम्मूतवी से  प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.25 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 04.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04661 बाडमेर-जम्मूतवी सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.02.2021 से प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को बाडमेर से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 05.40 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी कठूआ, पठानकोट छावनी, मुकेरियां, जलंधर छावनी, फगवाड़ा, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला सिटी, अम्बाला छावनी, जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, सकोती टांडा, मेरठ छावनी, मेरठ सिटी, मोदीनगर, मुरादनगर, नया गाजियाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं0, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढी हरसरू, पटौदी रोड, खलीलपुर, रेवाडी, बावल, हरसोली, खैरथल, अलवर, मालाखेडा, रायगढ, बसवा, बांदीकुई, दौसा, बस्सी, खटीपुरा, गिटोर जगतपुरा, गाँधीनगर जयपुर, फुलेरा, मकराना, मधी, राय का बाग, जोधपुर, बसनी, लूणी जं0, डुंडारा, समदरी, बलोतरा, बायतू, तथा उतरलाई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

03509/03510 आसनसोल-गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी

  • ट्रेन संख्या 03509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.02.2021 से प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से सांय 04.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे गोंडा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 03510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.02.2021 से प्रत्येक बुधवार को गोंडा से सांय 03.00  बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह् 11.25 आसनसोल पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यिूल, बरौनी जं0, समस्तीपुर जं0, मुजफ्फरपुर जं0, हाजीपुर जं., छपरा, बलिया, मऊ जं0, आजमगढ, शाहगंज जं0, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या तथा मनकापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 

नोट:- उपरोक्त सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं और ट्रेन यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। 

ALSO READ: अभी चलती रहेंगी ये 14 स्पेशल ट्रेनें, इस राज्य के ट्रेन यात्रियों का होगा फायदा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement