नई दिल्ली. नए साल के आगाज में कुछ ही घंटों का समय बाकी है। साल 2020 में कोरोना संक्रमण की वजह से देश में जीवन रेखा भारतीय रेलवे के भी पहिए रुक गए। हालांकि धीरे-धीरे भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या पटरी पर बढ़ा रहा है। अब नए साल पर भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल नए साल के मौके पर उत्तर रेलवे ने माता वैष्णों देवी के भक्तों को नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की फिर से सौगात दी है। भारतीय रेलवे ने एक जनवरी से नई दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को बहाल करने के आदेश जारी किए हैं।
पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
23 मार्च को, भारतीय रेलवे ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को निलंबित कर दिया था। आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस आम ट्रेनों के मुकाबले न सिर्फ कम समय में दिल्ली से कटरा के बीच दूरी तय करती है बल्कि इस ट्रेन का सफर काफी आरामदायक भी है। दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी 655 किमी है। आम सुपरफास्ट ट्रेन इस दूरी को तय करने में 12 घंटे का समय लेती है लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस को केवल आठ घंटे लगते हैं।
पढ़ें- शादीशुदा गर्लफ्रेंड से छुपकर मिलने के लिए 'आशिक' ने महिला के घर तक खोद डाली सुरंग, लेकिन पकड़े गए
वंदेभारत एक्सप्रेस के दोबारा संचालन शुरू होने के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "दिल्ली से कटड़ा तक माँ वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से पुनः अपनी सेवायें आरंभ करेगी। माता के सभी भक्तों, व तीर्थयात्रियों का स्वागत करने को भारत की आधुनिकतम ट्रेन एक बार फिर तैयार है। जय माता दी।"
आपको बता दें कि वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा रेलवे स्टेंशनों के बीच के बीच मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलती है। ये ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। 3 अक्टूबर 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली कटरा के बीच पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी
पढ़ें- पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- पर्ल के हत्यारों को हिरासत में लेने को हम तैयार