Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, ये रही लिस्ट

भारतीय रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, ये रही लिस्ट

हर रोज लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, जिस वजह उत्तर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 08, 2021 8:36 IST
Indian railways irctc cancel trains list from new delhi bhopal nizamuddin jammu katra ahmedabad  भार- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/INDIAN RAILWAY भारतीय रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, ये रही लिस्ट

नई दिल्ली. कोरोना काल में दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण किया हुआ है। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए देश में कई राज्यों में लॉकडाउन व अन्य कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं। कठिन हालातों में देशवासी भी समझदारी से काम ले रहे हैं और सभी गैर जरूरी काम और यात्राएं कैंसिल कर रहे हैं। हर रोज लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाली भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, जिस वजह उत्तर रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा किए ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया गया है।

पढ़ें- Remedisvir, ऑक्सीजन और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सीएम योगी ने टीम-09 को दिए ये निर्देश

पढ़ें- CM योगी ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ इस नियम को न मानने वालों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

  1. 02001 / 02002 हबीबगंज- नई दिल्ली- हबीबगंज शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  2. 02005 नई दिल्ली से कालका शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  3. 02006 कालका से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 10 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  4. 02011 / 02012 नई दिल्ली- कालका- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  5. 02012 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  6. 02014 अमृतसर से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 10 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  7. 02017/02018 नई दिल्ली- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  8. 02029/02030 नई दिल्ली- अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  9. 02039/02040 काठगोदाम- नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  10. 02045/02046 नई दिल्ली- चंड़ीगढ़- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  11. 02055 नई दिल्ली से देहरादून जन शताब्दी स्पेशल- 10 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  12. 02056 देहरादून से नई दिल्ली जन शताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  13. 02057 नई दिल्ली से ऊना हिमाचल जनशताब्दी स्पेशल- 9 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।
  14. 02058 ऊना से नई दिल्ली जनशताब्दी स्पेशल- 10 मई 2021 से अगली सूचना तक कैंसिल रहेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement