Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: 30 जून तक चलती रहेंगी ये 26 स्पेशल ट्रेनें, बिहार आने-जाने वाले यात्रियों का होगा फायदा

Indian Railways: 30 जून तक चलती रहेंगी ये 26 स्पेशल ट्रेनें, बिहार आने-जाने वाले यात्रियों का होगा फायदा

भारतीय रेलवे ने बिहार आने-जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की मियाद बढ़ा दी है। अब 26 स्पेशल ट्रेनें अब 30 जून तक चलेंगी। मध्य रेलवे ने कहा है कि अब ये ट्रेनें 31 मार्च के बजाए अब 30 जून तक चलेंगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 26, 2021 18:05 IST
Indian Railways: - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Indian Railways

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बिहार आने-जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की मियाद बढ़ा दी है। अब 26 स्पेशल ट्रेनें अब 30 जून तक चलेंगी। मध्य रेलवे ने कहा है कि अब ये ट्रेनें 31 मार्च के बजाए अब 30 जून तक चलेंगी। वहीं पूर्व मध्य रेलवे के अगले आदेश तक 7 सवारी गाड़ियां चलती रहेंगी। रेलवे के इस फैसले से पटना, कटिहार, दरभंगा, गया के साथ ही रांची, इंदौर, लखनऊ, हावड़ा, और जम्मू तक सफर करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। 

ये 26 ट्रेनें अब 30 जून तक चलेंगी 

रेलवे की तरफ से जिन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है, उनमें कुल 26 ट्रेनें शामिल हैं। इनमें दरभंगा-मैसूर, गया-चेन्नै, पाटलिपुत्र-यशवंतपुर, पटना-सीटीएमएस, गया-दिल्ली, राजेंद्रनगर-अजमेर, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

देखिए पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या

नाम

02577/78

दरभंगा-मैसूर

02389/90

गया-चैन्नै

03251/52

पाटलीपुत्र-यशवंतपुर

03259/60

पटना-सीएसटीएम

02397/98

गया-दिल्ली

02395/96

राजेंद्र नगर-अजमेर

03257/58

दानापुर-आनंद विहार

02355/56

अर्चना एक्सप्रेस

03255/56

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़

02352/51

राजेंद्र नगर-हावड़ा

03329/30

धनबाद-पटना

02363/64

पटना-रांची

03347-48

बरकाकाना-सिंगरौली

02741/42

वास्कोडिगामा-पटना

02253/54

यशवंतपुर-भागलपुर

09271/72

पटना-बांद्रा

09313/14

इंदौर-पटना (दो सप्ताह में एक बार)

09321/22

इंदौर-पटना (साप्ताहिक)

02530/29

लखनऊ-पाटलिपुत्र

02332-31

हावड़ा-जम्मूतवी (हिमगिरी)

08311/12

संबलपुर-मंडुआडीह

08449/50

पटना-पुरी

05713/14

कटिहार-पटना

08623/24

हटिया-इस्लामपुर 

08183/84 

दानापुर-पटना (सुपर)

अगले आदेश तक चलती रहेंगी सवारी गाड़ियां

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा 7 सवारी गाड़ियों का संचालन भी अगले आदेश तक जारी रखने की अनुमति दी है। इस फैसले से रोजाना यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को फायदा मिलेगा। इन सवारी गाड़ियों में झाझा-पटना, पटना-डीडीयू, कटिहार-सोनपुर, रक्सौल-पाटलिपुत्र, सहरसा-जमालपुर, दरभंगा पटना और सहरसा-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

झारखंड, मध्यप्रदेश वालों को भी मिलेगा फायदा

रेलवे की तरफ से जिन ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है उनमें झारखंड के रांची के साथ ही मध्यप्रदेश के इंदौर से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। पटना-रांची, इंदौर-पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों के अलावा अर्चना एक्सप्रेस की संचालन अवधि बढ़ाई गई है। वास्को डा गामा से पटना, यशवंतपुर-भागलपुर, पटना-बांद्रा, गोरखपुर-पाटलिपुत्र, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी, पटना-पुरी, कटिहार-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन का भी संचालन अवधि 30 जून की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement