Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Holi Special Trains 2021: उत्तर रेलवे 16 और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

Holi Special Trains 2021: उत्तर रेलवे 16 और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

उत्तर रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा और होली के त्यौहार को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कुछ और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 26, 2021 18:27 IST
 उत्तर रेलवे 16 और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उत्तर रेलवे 16 और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा और होली के त्यौहार को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कुछ और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। दिल्ली से जम्मूतवी, अमृतसर, दौराई, चंडीगढ़, कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश, चैन्नई-हज़रत निजामुद्दीन और मदुरई-हज़रत निजामुद्दीन-मदुरई आदि गंतव्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। हालांकि, रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से संबंधित सभी प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे यानि केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे। 

30 जून तक चलती रहेंगी ये 26 स्पेशल ट्रेनें, बिहार आने-जाने वाले यात्रियों का होगा फायदा

देखिए ट्रेनों की लिस्ट और रूट-टाइमिंग

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे निम्नलिखित स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी। 

  1. 02265/02266 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन ): 02265 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.20   बजे प्रस्थान कर अगले दिन सवेरे 07.15 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) दिनांक 12.04.2021 से अग्रिम सूचना तक जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार,शनिवार और सोमवार को  सांय 07.15  बजे प्रस्थान कर अगले दिन तडके 03.55  बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी लुधियाना स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  2. 02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल: 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सांय 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से तड़के 04.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  3. 04051/04052 नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल: 04051 नई दिल्ली-दौराई शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04052 दौराई- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक दौराई से सांय 03.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली छावनी, गुडगांव, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई गाँधीनगर जयपुर, जयपुर, किशगढ और अजमेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  4. 04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल: 04053 नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15.04.2021 से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक वीरवार को सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार को अमृतसर से सांय 04.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.50 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फ़गवाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  5. 02046/02045 चंडीगढ-नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रसे स्पेशल (सप्ताह में 06 दिन): 02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक (सप्ताह में 06 दिन) प्रत्येक बुधवार को छोडकर चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। वापसी दिशा में 02045 नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक (सप्ताह में 06 दिन) प्रत्येक बुधवार को छोडकर नई दिल्ली से सांय 07.15  बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.35 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  6. 06097/06098 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: 06097 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार  को कोचूवेली से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.40 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 19.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.25 बजे कोचूवेली पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, अल्लपूजा, एर्नाकुलम जंक्शन, त्रिसूर, सोरानूर, कोजीकोड, कन्नूर, कसरगोड, मंगलौर जंक्शन, उडुपी, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, बसई रोड, पालघर, (06097 का एक तरफा ठहराव) सूरत, बडोदरा, कोटा, हज़रत निजामुद्दीन, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद (06098 का एक तरफा ठहराव), रूड़की, हरिद्वार तथा वीरभद्र स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  7. 06151/06152 चैन्नई-हज़रत निजामुद्दीन-चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल: 06151 एमजीआर चैन्नई-हज़रत निजामुद्दीन-चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल दिनांक 10.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शनिवार को चैन्नई से सुबह 06.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। वापसी दिशा में 06152 हज़रत निजामुद्दीन-एमजीआर चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल दिनांक 12.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को हज़रत निजामुद्दीन से सांय 03.35  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.50 बजे एमजीआर चैन्नई पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गुडूर, ओंगल, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झाँसी, ग्वालियर तथा आगरा कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  8. 06155/06156 मदुरई-हज़रत निजामुद्दीन-मदुरई सप्ताह में 02 दिन  स्पेशल: 06155 मदुरई-हज़रत निजामुद्दीन सप्ताह में 02 दिन  स्पेशल दिनांक 20.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मदुरई से मध्यरात्रि 00.50  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.35  बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। वापसी दिशा में 06156 हज़रत निजामुद्दीन-मदुरई साप्ताह में 02 दिन  स्पेशल दिनांक 22.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.20   बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.05 बजे मदुरई पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी डींडूगल, तिरूचिरापल्ली, अलीयालूर, वृद्धाचलम, विल्लूपुरम, चेगलपट्टु, तम्बरम, चैन्नई ईग्मोर, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा  झाँसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ढाका दौरे पर पीएम मोदी ने पहन रखी है ये खास जैकेट, बांग्लादेश की आजादी से है संबंध

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement