Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: रेलवे ने इन 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, होली पर ट्रेन टिकट की नहीं होगी दिक्कत

Indian Railways: रेलवे ने इन 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, होली पर ट्रेन टिकट की नहीं होगी दिक्कत

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए होली त्यौहार पर कई होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों के टाइम टेबल में विस्तार किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 19, 2021 16:41 IST
रेलवे ने इन 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, होली पर ट्रेन टिकट की नहीं होगी दिक्कत
Image Source : FILE PHOTO रेलवे ने इन 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, होली पर ट्रेन टिकट की नहीं होगी दिक्कत

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए होली त्यौहार पर कई होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों के टाइम टेबल में विस्तार किया है। रेलवे के मुताबिक पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली कोविड स्पेशल ट्रेनों (Covid-19 Special Trains) के परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है। गौरतलब है कि, पहले से चल रही इन ट्रेनों का दिन, समय और ठहराव पहले की तरह ही रहेगा। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: रेलवे ने बिहार और यूपी के लिए किया इन होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

इन ट्रेनों के टाइम टेबल में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट

  1. गाड़ी संख्या 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अवधि का विस्तार कर इसे 7 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक चलाया जाएगा।
  2. दरभंगा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के अवधि का विस्तार 09 अप्रैल से 02 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  3. काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 03020 काठगोदाम-हावड़ा  स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 02 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  4. हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 03019 हावड़ा- काठगोदाम दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  5. गोरखपुर से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05048 गोरखपुर- कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है।
  6. हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-रक्सौल दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  7. रक्सौल से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 03022 रक्सौल-हावड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  8. सियालदह से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 03185 सियालदह जयनगर दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  9. जयनगर से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर- सियालदह दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  10. कोलकाता से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  11. गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05050 गोरखपुर-कोलकाता द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  12. कोलकाता से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05049 कोलकाता-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  13. गोरखपुर से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 24 जून, 2021 तक किया गया है।
  14. कोलकाता से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05051 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून, 2021 तक किया गया है।
  15. गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  16. हटिया से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  17. गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है।
  18. शालीमार से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है।
  19. भागलपुर से प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  20. जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है।
  21. लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  22. पाटलीपुत्र से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  23. गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  24. पाटलीपुत्र से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पॉच दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  25. मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है।
  26. देहरादून से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 26 जून, 2021 तक किया गया है।
  27. हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून, 2021 तक किया गया है।
  28. बाड़मेर से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  29. हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है।
  30. जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  31. भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  32. आनंदविहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 02 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  33. संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 08311 संबलपुर-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  34. मंडुआडीह से प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 08312 मंडुआडीह- संबलपुर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  35. पुरी से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है।
  36. पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  37. पुरी से प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 08419 पुरी- जयनगर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 24 जून, 2021 तक किया गया है।
  38. जयनगर से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 08450 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 26 जून, 2021 तक किया गया है।
  39. कटिहार से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05713 कटिहार-पटना स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  40. पटना से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 05714 पटना-कटिहार स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  41. टाटा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 08181 टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक किया गया है।
  42. छपरा से प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 08182 छपरा-टाटा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  43. टाटा से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है।
  44. दानापुर से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  45. पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।
  46. हटिया से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 जून, 2021 तक किया गया है।
  47. इस्लामपुर से प्रतिदिन चलने वाली 08623 इस्लामपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 03 जुलाई, 2021 तक किया गया है।
  48. हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08624 हटिया- इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 तक किया गया है।

ये भी पढ़ें:

केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार को दिया बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा ये सवाल

UP: 4 साल में विकास की एक भी बात सच हुई तो छोड़ दूंगा राज्यसभा, राम गोपाल यादव का बयान

पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement