Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, सफर से पहले WhatsApp पर ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, सफर से पहले WhatsApp पर ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

अगर आप नए साल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, जिससे उनको को यात्रा से पहले परेशान न होना पड़े।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 25, 2020 18:16 IST
Indian Railways cancelled train list route diversion
Image Source : PTI Indian Railways cancelled train list route diversion 

नई दिल्ली।  किसान आंदोलन और कोहरे के कारण हरियाणा और पंजाब में रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है साथ ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। अगर आप नए साल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, जिससे उनको को यात्रा से पहले परेशान न होना पड़े। 

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे ने 4 ट्रेनों को रद्द किया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, 5 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि 7 ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है। किसान आंदोलन के चलते पंजाब में रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही आपकी ट्रेन लेट तो नहीं या फिर कैंसिल तो नहीं हो गई या इस वक्त ट्रेन कहां पहुंची है। इसकी जानकारी आप घर बैठे WhatsApp पर ले सकते हैं।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

05211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 दिसबंर 2020 को कैंसल रहेगी। इस कारण 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27.12.20 को कैंसल रहेगी। ट्रेन संख्या 02379 सियालदाह-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर 2020 को कैंसल रहेगी। इस कारण ट्रेन संख्या 02380 अमृतसर-सियालदाह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27.12.20 को नहीं चलेगी।

इन ट्रेनों को आंशिक रूप से किया गया कैंसिल

  • 02715 Nanded- Amritsar exp 25.12.20 को नई दिल्ली तक ही चलेगी। इस कारण 02716 Amritsar-Nanded exp. 27.12.20 को नई दिल्ली से खुलेगी। NewDelhi-Amritsar-NewDelhi के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
  • 08237 Korba-Amritsar exp 25.12.20 को अंबाला तक ही चलेगी। इस कारण 08238 Amritsar-Korba exp. 27.12.20 को अंबाला से खुलेगी। Ambala–Amritsari-Ambala के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
  • 04653 Newjalpaiguri-Amritsar exp 25.12.20 को सहारनपुर तक ही चलेगी। Saharanpur-Amritsar के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • 02903 Mumbai Central-Amritsar express special 24.12.20 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
  • 02904 Amritsar-Mumbai Central express special 25.12.20 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
  • 02925 Bandra Terminus–Amritsar express special 25.12.20 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
  • 04652 Amritsar-Jaynagar express special 25.12.20 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
  • 02926 Amritsar-Bandra Terminus express special 25.12.20 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी।
  • 04651 Jaynagar–Amritsar express special 25.12.20 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।
  • 04649 Jaynagars–Amritsar express special 25.12.20 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी।

WhatsApp पर ऐसे देखें ट्रेन की पूरी जानकारी 

जिस ट्रेन से सफर करने वाले हैं उसका स्टेटस जानने के लिए आपको +91-9881193322 पर अपना PNR नंबर लिख कर WhatsApp करना होगा। आपको तुरंत ही आपके ट्रेन के बारे में जानकारियां मिलनी शुरू हो जाएंगी। इस सर्विस की शुरुआत Railofy ने की है जिससे आप आसानी से रियल-टाइम PNR स्टेटस और ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका 

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में नंबर +91-9881193322 को सेव करें. यह Railofy का इनक्वॉयरी नंबर है।
  • इसके बाद WhatsApp ओपन करें और न्यू मैसेज बटन पर क्लिक कर Railofy के नंबर को ओपन करें।
  • अपना 10 डिजिट का PNR नंबर लिखें और उसे भेज दें।
  • आपको तुरंत ही आपकी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी मिलने लगेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement