Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway Alert: यात्री ध्यान दें! अभी दिल्ली NCR से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

Railway Alert: यात्री ध्यान दें! अभी दिल्ली NCR से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

उत्तर रेलवे द्वारा पहले से कैंसिल की गई चार जोड़ी मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल ट्रेनों की अवधि को दो और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 04, 2021 10:12 IST
indian railways cancel Delhi NCR four trains between Delhi tundla hathras aligarh ghaziabad mathura
Image Source : PTI (FILE) Railway Alert: ट्रेन यात्री ध्यान दें! अभी दिल्ली NCR से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन तो कई कई राज्यों ने आंशिक रूप से पाबंदियां लगाई हुई हैं। ऐसे हालातों में उत्तर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। अब उत्तर रेलवे द्वारा पहले से कैंसिल की गई चार जोड़ी मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल ट्रेनों की अवधि को दो और दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें दिल्ली NCR के विभिन्न स्टेशनों और पश्चिमी यूपी के विभिन्न शहरों के बीच चलती हैं। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे ने किन ट्रेनों को अभी न चलाने  और कितने दिन न चलाने का फैसला किया है।

पढ़ें- उत्तर प्रदेश: मस्जिद में घुसकर हंगामा, इमाम से हाथापाई, उठा ले गए ये सामान

पढ़ें- 'याद रखें TMC सांसदों, मुख्यमंत्री को भी दिल्ली आना है': BJP सांसद की 'चेतावनी'

  1. 04184 दिल्ली जंक्शन से टुंडला जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  2. 04183 टुंडला जंक्शन से दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  3. 04418 दिल्ली जंक्शन से हाथरस किला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  4. 04417 हाथरस किला से दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  5. 04414 नई दिल्ली जंक्शन से अलीगढ़ जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  6. 04415 अलीगढ़़ जंक्शन से नई दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  7. 04420 गाजियाबाद जंक्शन से मथुरा जंक्शन जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।
  8. 04419 मथुरा जंक्शन से गाजियाबाद जंक्शन अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ईएमयू स्पेशल - ये ट्रेन 4 और 5 मई को भी निरस्त रहेगी।

पढ़ें- उत्तर प्रदेश: दो ट्रैक्टरों में भरकर आए लोग, BJP विधायक के घर पर की तोड़फोड
पढ़ें- UP पंचायत चुनाव: बड़े-बड़े दिग्गजों को भारी पड़ा 'छोटा चुनाव'! जानिए किस-किस के मां,बेटे और रिश्तेदार हारे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail