Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में अब सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर, पटना व दरभंगा और पुणे से दानापुर तक अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। बता दें कि, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी के बढ़ने से लोग अपने-अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं। एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर से श्रमिकों का पलायन शुरू हो गया है।
देखिए ट्रेन की टाइमिंग और रूट समेत पूरी डिटेल
साथ ही भारतीय रेलवे ने 4 शताब्दी एक्सप्रेस, एक दुरंतो स्पेशल समेत कई ट्रेनों को फिर से चलाने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि 'यात्रियों की सेवा में समर्पित, भारतीय रेल द्वारा 4 शताब्दी स्पेशल, तथा एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही हैं। 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच यह सेवायें शुरु होंगी, जिनसे सुविधाजनक, और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।'
ये शताब्दी ट्रेनें चलेंगी
- नई दिल्ली-अमृतसर (दैनिक)
- नई दिल्ली-अमृतसर (साप्ताहिक)
- चंडीगढ़-दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन)
- नई दिल्ली-दौराई (दैनिक)
दुरंतो स्पेशल की जानकारी
- सराय रोहिल्ला-दिल्ली-जम्मू तवी (सप्ताह में तीन दिन)
इसके अलावा मुंबई और फैजाबाद के बीच भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसके लिए ट्रेन नंबर 01067 और 01017 में 7 अप्रैल 2021 से टिकट की बुकिंग शुरू होगी।
बता दें कि, हाल ही में रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने का ऐलान किया था।