नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने लोकमान्य तिलक से लखनऊ के बीच 02107/02108 त्यौहार स्पेशल ट्रेन को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। इस ट्रेन को 6 फरवरी से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ के बीच चलनेवाली ट्रेन संख्या 02107 हफ्ते में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शनिवार) चलेगी और इसे 6 फरवरी से 31 मार्च तक चलाया जाएगा।
पढ़ें: एटीएम से कैश निकालने जा रहे हैं तो एकदम अलर्ट रहिए, वरना.. आपके साथ भी हो सकता है ऐसा कुछ....
वहीं लखनऊ से वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन संख्या 02108 हफ्ते में तीन दिन (मंगवार, गुरुवार और शनिवार) को चलेगी। यह ट्रेन07 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को विस्तार देने से मुंबई और लखनऊ के बीच सफर करनेवाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि उत्तर रेलवे ने जहां राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है वहीं स्पेशल ट्रेन को आगे भी अगले आदेश तक चलाते रहने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 02503/02504 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को हफ्ते में पांच दिन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन अबतक हफ्ते में एक ही दिन चलती थी। इस ट्रेन को हफ्ते में पांच दिन बढ़ा देने से इस रूट के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
पढ़ें: प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, हापुड़ रोड पर हुआ हादसा
रेलवे नियमित परिचालन के लिए हर तरह से तैयार
सरकार ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर गहन नजर रखे हुए है और नियमित रेलगाड़ी परिचालन बहाल करने के लिये हर प्रकार से तैयार है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिये भारत सरकार द्वारा जारी मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार भारतीय रेलवे ने 23 मार्च 2020 से सभी नियमित यात्री गाड़ियों को रोक दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी अनुदेशों के अनुपालन के क्रम में 1 मई 2020 से श्रमिक विशेष गाड़ियां चलाने के बाद 12 मई से राजधानी विशेष गाड़ियां और 1 जून 2020 से अन्य विशेष गाड़ियां चलायी गयीं। गाड़ियों की संख्या में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की गई थी। गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति पर गहन नजर रखे हुए है और नियमित गाड़ी परिचालन बहाल करने के लिये हर प्रकार से तैयार है।