नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आज से 33 स्पेशल ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया है। इन ट्रेनों को अब आरक्षित स्पेशल ट्रेन के तौर पर न चलाकर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। यह बदलाव आज से अगली सूचना तक लागू रहेगी। पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक आज से अगली सूचना तक सामान्य द्वितीय श्रेणी, डेमू एवं मेमू डिब्बों वाली तथा 65 सेवाओं वाली कुल 33 विशेष ट्रेनों को आरक्षित विशेष ट्रेनों के बदले अनारक्षित विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जायेगा।
इन ट्रेनों में किया गया बदलाव
- 09023/09024 -मुंबई सेंट्रल-वलसाड
- 09077/09078-नंदुरबार-भुसावल
- 09007/09008-सूरत-भुसावल
- 09152/09151-सूरत-वलसाड
- 09154/09153-वलसाड-उमरग्राम
- 09377/09378-उधना-नंदुरबार
- 09155/09156-सूरत-वडोदरा
- 09315/09316-वडोदरा-अहमदाबाद
- 09319/09320-वडोदरा-दाहोद
- 09317-वडोदरा-दाहोद
- 09107/09108-प्रतापनगर-केवडिया
- 09109/09110-प्रतापनगर-केवडिया
- 09113/09114-प्रतापनगर-केवडिया
- 09381/09382-दाहोद-रतलाम
- 09383/09384- रतलाम-नागदा
- 09385/09386-नागदा-उज्जैन
- 09507/09506-इंदौर-उज्जैन
- 09518/09517-उज्जैन-नागदा
- 09341/09342-नागदा-बीना
- 09545/09546-रतलाम-नागदा
- 09554/09553-उज्जैन-नागदा
- 09345/09346-रतलाम-भीलवाड़ा
- 09389/09390- डॉ. अमेबडकर नगर-रतलाम
- 09347/09348-डॉ. अमेबडकर नगर-रतलाम
- 09401-असारवा- हिम्मतनगर
- 09402-हिम्मतनगर-असारवा
- 09431/09432-साबरमती-मेहसाणा
- 09433/09434-साबरमती-पाटन
- 09437/09438-महेसाणा-आबूरोड
- 09441/09442-वांकानेर-मोरबी
- 09443/09444-वांकानेर-मोरबी
- 09439/09440-वांकानेर-मोरबी
- 09528/09527-भावनगर-सुरेंद्रनगर
- 09534/09533-भावनगर-सुरेंद्रनगर
अनारक्षित घोषित होने के बाद इन ट्रेनों की बुकिंग आरक्षण केंद्रों पर आज से रोक दी जाएगी। इन ट्रेनों के लिए केवल यात्रा टिकट ही जारी किये जा सकेंगे। इसके साथ ही वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों से कोरोना के दिशा-निर्देशों का भी पालन करने की अपील की है। रेलवे की तरफ से यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। समय-समय पर हातों को सैनिटाइज भी करते रहें।
पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी पर शशि थरूर का तंज, शेयर किया मीम और फिर...