Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways: इन नई 32 स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट, होली पर घर जाने की टेंशन खत्म, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: इन नई 32 स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट, होली पर घर जाने की टेंशन खत्म, जानिए पूरी डिटेल

होली में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) कदम उठा रहा है। पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने कई विभिन्न रूटों पर 32 नई स्पेशल ट्रेनें (16 जोड़ी ट्रेनें) शुरू करने का फैसला लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 01, 2021 20:04 IST
इन नई 32 स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट, होली पर घर जाने की टेंशन खत्म, जानिए पूरी डिटेल
Image Source : @RAILMININDIA इन नई 32 स्पेशल ट्रेनों में बुक कराएं टिकट, होली पर घर जाने की टेंशन खत्म, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: होली में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) कदम उठा रहा है। पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने कई विभिन्न रूटों पर 32 नई स्पेशल ट्रेनें (16 जोड़ी ट्रेनें) शुरू करने का फैसला लिया है। सभी ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन ट्रेनों के शुरू होने पर होली के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों में भीड़ कम होगी। 

किन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें?

पूर्व रेलवे द्वारा चलाई जा रही यह 32 ट्रेनें भागलपुर- मुजफ्फरपुर, भागलपुर- दानापुर, भागलपुर- लोकमान्य तिलक (टी), कोलकाता- सीतामढ़ी, कोलकाता- उदयपुर सिटी, हावड़ा- गया, हावड़ा- सिउड़ी, आसनसोल- सीएसटी मुंबई, आसनसोल- हल्दिया, आसनसोल – दीघा, आसनसोल-टाटानगर, आसनसोल- गोरखपुर, मालदा- दीघा, मालदा- पटना, आसनसोल- गोंडा और मालदा-सूरत के बीच चलेंगी।

कौन-कौनसी ट्रेनें होंगी शुरू?

  1. भागलपुर- दानापुर (03401) स्पेशल दो फरवरी से रोजाना सुबह 5.30 बजे भागलपुर से रवाना होगी। वहीं, दानापुर-भागलपुर (03402) स्पेशल दो फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी।
  2. भागलपुर- मुजफ्फरपुर (03419) स्पेशल दो फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी जबकि मुजफ्फरपुर-भागलपुर (03420) स्पेशल दो फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी।
  3. भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (02335) स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार सुबह नौ बजे खुलेगी। वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस– भागलपुर (02336) स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, रविवार और मंगलवार को सुबह 8.05 बजे खुलेगी।
  4. कोलकाता–उदयपुर (02315) सिटी स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे कोलकाता से रवाना होगी जबकि उदयपुर सिटी-कोलकाता (02316) स्पेशल आठ फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे उदयपुर सिटी से छूटेगी।
  5. कोलकाता–सीतामढ़ी (03165) स्पेशल छह फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से रात 10.45 बजे रवाना होगी। वहीं, सीतामढ़ी-कोलकाता (03166) स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी।
  6. आसनसोल-सीएसटी मुंबई (02361) स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी जबकि सीएसटी मुंबई-आसनसोल (02362) स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी।
  7. आसनसोल-हल्दिया (03502) स्पेशल (रविवार को छोड़कर) दो फरवरी से सुबह 5.40 बजे खुलेगी। वहीं, हल्दिया-आसनसोल (03501) स्पेशल दो फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर एक बजे रवाना होगी।
  8. आसनसोल-दीघा (03506) स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी। वहीं, दीघा-आसनसोल (03505) स्पेशल सात फरवरी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 बजे खुलेगी।
  9. आसनसोल-टाटानगर (03512) स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह नौ बजे खुलेगी जबकि टाटानगर-आसनसोल (03511) स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी।
  10. आसनसोल–गोरखपुर (03507) स्पेशल पांच फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी। वहीं, गोरखपुर-आसनसोल (03508) स्पेशल छह फरवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 8.55 बजे रवाना होगी।
  11. आसनसोल-गोंडा (03509) स्पेशल दो फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी जबकि गोंडा–आसनसोल (03510) स्पेशल तीन फरवरी से प्रत्येक बुधवार को शाम तीन बजे गोंडा से रवाना होगी।
  12. हावड़ा–गया (03023) स्पेशल (वाया साहिबगंज) दो फरवरी से रोजाना रात 7.50 बजे खुलेगी जबकि गया–हावड़ा (03024) स्पेशल (वाया साहिबगंज) तीन फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे छूटेगी।
  13. हावड़ा-सिउड़ी (03001) स्पेशल दो फरवरी से रोजाना सुबह 6.45 बजे छूटेगी। वहीं, सिउड़ी-हावड़ा (03002) स्पेशल दो फरवरी से रोजाना दोपहर 1.40 बजे खुलेगी।
  14. मालदा टाउन- दीघा (03418) स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.50 बजे छूटेगी जबकि दीघा-मालदा टाउन (03417) स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी।
  15. मालदा टाउन–पटना (03415) स्पेशल तीन फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 8.30 बजे खुलेगी। वहीं, पटना–मालदा टाउन (03416) स्पेशल चार फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को रात 9.55 बजे खुलेगी।
  16. मालदा टाउन- सूरत (03425) स्पेशल छह फरवरी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी। वहीं, सूरत-मालदा टाउन (03426) हर सोमवार को दोपहर 2.20 बजे खुलेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement