Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुशखबरी: रेलव इन रूटों पर चलाएगा 4 शताब्दी और 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

खुशखबरी: रेलव इन रूटों पर चलाएगा 4 शताब्दी और 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे ने गुरुवार को अलग-अलग रूटों पर चलने वाली 4 शताब्दी समेत 1 दुरंतो स्पेशल चलाने की जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर 4 शताब्दी समेत 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन के रूट और टाइमिंग की पूरी जानकारी दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 08, 2021 18:35 IST
रेलव इन रूटों पर चलाएगा 4 शताब्दी और 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल
Image Source : PTI FILE PHOTO रेलव इन रूटों पर चलाएगा 4 शताब्दी और 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: कोरोना संकट काल में भारतीय रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को अलग-अलग रूटों पर चलने वाली 4 शताब्दी समेत 1 दुरंतो स्पेशल चलाने की जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर 4 शताब्दी समेत 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन के रूट और टाइमिंग की पूरी जानकारी दी है। नई दिल्ली-अमृतसर (दैनिक), नई दिल्ली-अमृतसर (साप्ताहिक), नई दिल्ली-दौराई (दैनिक) और चंडीगढ़-नई दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन) शताब्दी और दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में तीन दिन) चलाने का फैसला किया गया है।

देखिए ट्रेनों की टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

  1. 02013 नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर रोज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम के 16.30 बजे चलेगी और रात में 22.30 बजे अमतृसर पहुंचेगी।
  2. 02014 अमृतसर से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 11 अप्रैल से अमृतसर रेलवे स्टेशन से सुबह के 4.55 बजे चला करेगी और 11 बजकर 2 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
  3. 04051 नई दिल्ली से दौराई शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर रोज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह के 6.10 बजे चलेगी और दोपहर में 13.15 बजे दौराई पहुंचेगी।
  4. 04052 दौराई से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस- प्रतिदिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर रोज दौराई रेलवे स्टेशन से दोपहर के 15.15 बजे चलेगी और रात में 22.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  5. 02046 चंडीगढ़ से नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस- हफ्ते में 6 दिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर दिन (बुधवार को छोड़कर) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दोपहर में 12.15 बजे चलेगी और 15.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  6. 02045 नई दिल्ली से चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस- हफ्ते में 6 दिन- ये ट्रेन 10 अप्रैल से हर दिन (बुधवार को छोड़कर) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम के 19.15 बजे चलेगी औऱ रात में 22.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
  7. 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मू तवी दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में 3 दिन)- ये ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से आने वाली 11 अप्रैल से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात के 22.20 बजे चलेगी और सुबह के 7.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
  8. 02266 जम्मू तवी से दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस (हफ्ते में 3 दिन)- ये ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से आने वाली 12 अप्रैल से हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम के 19.15 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

04 Shatabadi Specials & 01 Duranto Special train

Image Source : TWITTER
04 Shatabadi Specials & 01 Duranto Special train

10 अप्रैल से चलेगी जयपुर-दौलतपुर चौक–जयपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सप्‍ताह में तीन दिन चलने वाली 09717/09718 जयपुर-दौलतपुर चौक–जयपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी को 10 अप्रैल से जयपुर से तथा दिनांक 11 अप्रैल से दौलतपुर चौक से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है । 

रेल यात्रा करते समय इन बातों का रखें जरूर ध्यान 

  1. मास्क का उपयोग करें
  2. नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोएं
  3. 2 गज की दूरी का पालन करे
  4. सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement