Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गाजियाबाद और फरीदाबाद से राजधानी दिल्ली आना-जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की special unreserved trains

गाजियाबाद और फरीदाबाद से राजधानी दिल्ली आना-जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की special unreserved trains

Railways News: लंबे समय से दिल्ली NCR में आने वाले शहरों के लोगों द्वारा दोबारा से ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी क्योंकि ट्रेन न चलने के कारण डेली पैसेंजर्स को अपनी नौकरी और अन्य जरूरी काम के लिए दिल्ली आने जाने में दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा था। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 22, 2021 14:27 IST
indian railway trains between ghaziabad new delhi palwal faridabad check list गाजियाबाद और फरीदाबाद
Image Source : TWITTER.COM/ANWESH_ANSHUMAN गाजियाबाद और फरीदाबाद से राजधानी दिल्ली आना-जाना होगा आसान, रेलवे ने शुरू की special unreserved trains (Representational Image)

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने आज से कई रूटों पर special unreserved mail/express trains की शुरुआत की है। इन रूटों में गाजियाबाद-दिल्ली/नई दिल्ली और फरीदाबाद-नई दिल्ली भी शामिल हैं। लंबे समय से दिल्ली NCR में आने वाले इन शहरों के लोगों द्वारा दोबारा से इन स्टेशनों के बीच ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी क्योंकि ट्रेन न चलने के कारण डेली पैसेंजर्स को अपनी नौकरी और अन्य जरूरी काम के लिए दिल्ली आने जाने में दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा था। आइए आपको बतातें हैं आज शुरू हो रही special unreserved trains के समय के बारे में जो गाजियाबाद/फरीदाबाद से राजधानी दिल्ली का सफर आसान बनाएंगी।

पढ़ें- अयोध्या में बन रहे हवाईअड्डे का नाम होगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट, बजट में योगी सरकार ने दी बड़ी धनराशि

पढ़ें- PM बोले- तेजस को फाइलों में बंद करने की नौबत आ गई थी, हमने100 महत्वपूर्ण डिफेंस आइटम्स के निर्माण की लिस्ट बनाई

  1. 04404- सहानपुर से चलकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले ये स्पेशल ट्रेन सुबह 7.50 बजे गाजियाबाद और 8.05 बजे साहिबाबाद पहुंचेगी। ये ट्रेन विवेक विहार, शहादरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
  2. 04403- दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ये ट्रेन शाम 16.45 बजे चलेगी और साहिबाबाद, गाजियाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर के रास्ते सहारपुर जाएगी।
  3. 04407- हरियाणा के पलवल से चलकर गाजियाबाद को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन सुबह 6 बजे पलवल से चलेगी और फरीदाबाद, तुगलकाबाद, निजामुद्दीन के रास्ते नई दिल्ली, आनंद विहार, साहिबाबाद होते हुए गाजियाबाद पहुंचेगी।
  4. 04409- गाजियाबाद से शकूरबस्ती को जाने वाली ये ट्रेन सुबह के 9.00 बजे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन ये साहिबाबाद, आनंद विहार, नई दिल्ली होते हुए सदर बाजार, दया बस्ती और शकूर बस्ती जाएगी।
  5. 04410 शकूरबस्ती से पलवल- ये स्पेशल ट्रेन दोपहर 14.30 बजे शकूरबस्ती से चलेगी और नई दिल्ली, निजामुद्दीन के रास्ते तुगलकाबाद, फरीदाबाद होते हुए पलवल जाएगी।
  6. 04303 बरेली से चलकर पुरानी दिल्ली को जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन शाम 17.15 बजे अपने सफर शुरू करेगी। ये ट्रेन रेलवे की समय सारिणी के अनुसार 2.28 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी और साहिबाबाद, शाहदरा होते हुए सुबह तड़के 3.25 बजे दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी।
  7. 04304 दिल्ली से चलकर बरेली को जाने वाली ये गाड़ी रात 23.50 बजे अपना सफर शुरू करेगी और साहिबाबाद, गाजियाबाद और डासना होते हुए अगले दिन सुबह 9.40 बजे बरेली पहुंचेगी।

पढ़ें- Petrol Diesel Price: रॉबर्ट वाड्रा ने चलाई साइकिल, PM पर किया प्रहार, बोले- कीमतें बढ़ने से लोग सड़क पर आ गए
पढ़ें- टीचर मिला कोरोना पॉजिटिव, 7 दिन के लिए स्कूल सील, Containment Zone घोषित

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement