नई दिल्ली. दीपावली पर लगभग सभी ट्रेनों में सीट बुकिंग फुल हो चुकी है। अगर आपको भी अभी घर जाने के लिए रिजर्वेशन नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए विभिन्न रूट्स की कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इस बारे में उत्तर रेलवे द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा चलाई गई किन रूट्स पर ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।
पढ़ें- बुखार को हल्के में न लें, तुरंत करवाएं खून की जांच, अधिकारी ने बताए डेंगू की रोकथाम के उपाय
पढ़ें- BJP की मुसीबत बढ़ाएंगे गुर्जर? दादरी में होगी महापंचायत- 01633 नई दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर तक चलाई जाएगी। इसका परिचालन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा।
- 01636 भटिंडा से वाराणसी के बीच 21 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- 01654 कटरा वैष्णों देवी से वाराणसी के लिए 21 नवंबर तक हर रविवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- 01674 पुरानी दिल्ली से वाराणसी के लिए 21 नवंबर तक हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
- 01676 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 नवंबर तक हर सोमवार और बुधवार को किया जाएगा।
- 01670 नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 16 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये हर सोमवार और गुरुवार नई दिल्ली से चलेगी।।
- 016560 चंडीगढ़ से गोरखपुर जंक्शन के बीच हर गुरुवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसका परिचालन 18 नवंबर तक किया जाएगा।
- 01662 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच 18 नवंबर तक (हर सोमवार और गुरुवार) स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
- 09183 मुंबई सेंट्रल से बनारस स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन 17 नवंबर तक किया जाएगा।
- 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 4 और 25 नवंबर को चलाई जाएगी।
देखिए पूरी लिस्ट-