Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से न हों परेशान, अब रेलवे शुरू करने जा कई और स्पेशल ट्रेनें, ये रही लिस्ट

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से न हों परेशान, अब रेलवे शुरू करने जा कई और स्पेशल ट्रेनें, ये रही लिस्ट

भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। अब भारतीय रेल द्वारा कुछ और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 30, 2020 20:10 IST
indian railway new special train list । ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से न हो परेशान, अब रेलवे शुरु करने जा
Image Source : PTI ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से न हो परेशान, अब रेलवे शुरु करने जा कई और स्पेशल ट्रेनें, ये रही लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। अब भारतीय रेल द्वारा कुछ और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। आइए आपको बताते हैं किन रूट्स पर किया जाने वाला है नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन।

  1. 02422 - जम्मू तवी से अजमेर प्रतिदिन 
  2. 02421- अजमेर से जम्मू तवी प्रतिदिन
  3. 02237- वाराणसी से जम्मू तवी प्रतिदिन
  4. 02238- जम्मू तवी से वाराणसी प्रतिदिन
  5. 04041- दिल्ली से देहरादून प्रतिदिन
  6. 04042- देहरादून से दिल्ली प्रतिदिन
  7. 02231- लखनऊ से चंडीगढ़ प्रतिदिन
  8. 02232- चंडीगढ़ से लखनऊ प्रतिदिन
  9. 02448- निजामुद्दीन से मानिकपुर प्रतिदिन
  10. 02447- मानिकपुर से निजामुद्दीन प्रतिदिन
  11. 04321- बरेली से भुज (सोम,बुझ, शुक्र, रवि)
  12. 04322- भुज से बरेली (बुध, शुक्र,शनि,रवि)
  13. 04311- बरेली से भुज (मंगल, गुरु, शनि)
  14. 04312- भुज से बरेली (सोम, मंगल,गुरु)
  15. 02331- हावड़ा से जम्मू तवी (मंगल, शुक्र, शनि)
  16. 02332- जम्मू तवी से हावड़ा (गुरु, रवि, सोम)
  17. 02323- हावड़ा से बाड़मेर - शुक्रवार
  18. 02324- बाड़मेर से हावड़ा- बुधवार
  19. 03019- हावड़ा से काठगोदाम- प्रतिदिन
  20. 03020- काठगोदाम से हावड़ा- प्रतिदिन
  21. 04131- प्रयागराज से उधमपुर- मंगल, शनि
  22. 04132- उधमपुर से प्रयागराज- बुध, रवि
  23. 04113- प्रयागराज से देहरादून (सोम,बुध, शुक्र)
  24. 04114- देहरादून से प्रयागराज (मंगल, गुरु, शनि)
  25. 04185- ग्वालियर से बरौनी- प्रतिदिन- 1 से 15 दिसंबर तक
  26. 04186- बरौनी से ग्वालियर- प्रतिदिन- 2 से 16 दिसंबर तक
  27. 04185- ग्वालियर से बरौनी- सोम, गुरु को छोड़कर प्रतिदिन- 16 से 30 दिसंबर तक
  28. 04186- बरौनी से ग्वालियर- मंगल, शुक्र को छोड़कर प्रतिदिन- 17 से 31 दिसंबर तक

ये भी पढ़ें

होम लोन के ब्याज पर विवाहित ऐसे लें 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी, जानिए डिटेल

Aadhaar और PAN कार्ड में ऐसे सही करें नाम और अन्य डिटेल, बेहद आसान है तरीका

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement