Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे आज से अगले आदेश तक नहीं चलाएगी ये ट्रेनें, देख लीजिए लिस्ट

भारतीय रेलवे आज से अगले आदेश तक नहीं चलाएगी ये ट्रेनें, देख लीजिए लिस्ट

अब विभिन्न स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी और परिचालनिक व अन्य कारणों की वजह से उत्तर रेलवे ने कई रेल गाड़ियों को आज से अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 10, 2021 8:28 IST
indian railway irctc cancelled train list new delhi kalka jammu katra kota dehradun chennai shimla भ- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/MINISTRY OF RAILWAY भारतीय रेलवे आज से अगले आदेश तक नहीं चलाएगी ये ट्रेनें, देख लीजिए लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी अपनी सेवाओं को जारी रखे हुए है लेकिन विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन का असर अब विभिन्न रूट्स की ट्रेनों में भी दिखाई देने लगा है। कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अब लोग सभी गैर जरूरी काम और गैर जरूरी यात्राओं को कैंसिल कर रहे हैं। अब विभिन्न स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी और परिचालनिक व अन्य कारणों की वजह से उत्तर रेलवे ने कई रेल गाड़ियों को आज से अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिया है। आइए आपको बताते हैं रेलवे द्वारा किन ट्रेनों को किया गया है निरस्त।

पढ़ें- क्या लंबे समय तक मास्क लगाने से शरीर में हो सकती है ऑक्सीजन की कमी?

पढ़ें- Lockdown in Delhi: मेट्रो बंद, घर में ही करनी होगी शादी, सरकार ने जारी किया ये आदेश

  1. 02006 कालका से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  2. 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  3. 02055 नई दिल्ली से देहरादून जन शताब्दी विशेष ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  4. 02058 ऊन हिमाचल से नई दिल्ली जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  5. 02263 पुणे से हजरत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल ट्रेन- 11 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  6. 02264 हजरत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  7. 02266 जम्मू तवी से दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  8. 02401 कोटा-देहरादून स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  9. 02433 चेन्नई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल- 14 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  10. 02434 हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल राजधानी स्पेशल- 12 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  11. 02441 बिलासपुर से नई दिल्ली राजधानी स्पेशल- 13 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  12. 02442 नई दिल्ली से बिलासपुर राजधानी स्पेशल ट्रेन- 11 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  13. 02446 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  14. 02456 बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  15. 02461 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  16. 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस- 11 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  17. 04022 जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस- 12 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  18. 04042 देहरादून से दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  19. 04516 शिमला से कालका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  20. 04533 दिल्ली से दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  21. 04605 योगनगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल-10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त
  22. 04609 ऋषिकेश से श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंड स्पेशल- 10 मई 2021 से अगले आदेश तक निरस्त

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement