नई दिल्ली: देश की जीवनरेखा और परिवहन के लिए संभवत सर्वाधिक पसंदीदा साधन भारतीय रेलवे ने आज देश में अपनी सेवा के 162 साल पूरे कर लिए।
आज ही के दिन 1853 में देश में पहली यात्री ट्रेन बंबई और ठाणे के बीच चली थी, जिसे रेलवे के जन्म के तौर पर याद किया जाता है।
ग्रेट इंडियन पेनिससुला रेलवे (जीआईपीआर) द्वारा निर्मित ट्रेन को साहिब, सिंध और सुल्तान नाम के तीन इंजनों की सहायता से खींचा गया था। इस ट्रेन ने 57 मिनट में 21 मील की दूरी तय की थी।
रेल मंत्रालय ने आज सोशल मीडिया पर पुरानी, ऐतिहासिक और भावपूर्ण तस्वीरों को साझा कर इस अवसर को याद किया, जिसमें लिखा है - ‘भारतीय रेलवे के 162 साल..।’