पणजी: ऑल इंडिया कांग्रेस समिति की अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद सैयद ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) को एक 'जातीय संगठन' करार देते हुए कहा है कि इसके सदस्य आतंकवादी नहीं हैं। भारत और अमेरिका की सरकार के लिए आईएम एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है।
सैयद ने बुधवार को गोवा कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हो सकता है कि देश के अन्य हिस्सों में मुस्लिम आतंकवादी हों, लेकिन भारतीय मूल के मुस्लिम कभी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहे।
उन्होंने कहा, "देखिए, जहां तक भारतीय आतंकवादियों का सवाल है, तो हो सकता है कि उनका अस्तित्व अन्य देशों में हो। मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट व दृढ़ हूं कि वे यहां भारत में नहीं हैं।"
सैयद गुजरात से कांग्रेस सदस्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मुस्लमानों में कट्टरवाद नहीं हैं।
पुणे (2010), वाराणसी (2010) और मुंबई के श्रृंखलाबद्ध (2011) विस्फोटों सहित अन्य विस्फोटों में आईएम की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर सैयद ने कहा, "देश में शायद ऐसे कुछ संगठन हों, जो अनर्गल बातें कर रहे हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे आतंकवादी हैं।"
उल्लेखनीय है कि आईएम को कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 2010 में आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।