Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ईरान के जब्त टैंकर पर सवार 18 भारतीयों को छुड़ाने का प्रयास जारी

ईरान के जब्त टैंकर पर सवार 18 भारतीयों को छुड़ाने का प्रयास जारी

खाड़ी में उत्पन्न हुए ताजा तनाव के बीच होरमज की खाड़ी में ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर के 23 क्रू सदस्यों में जहाज के कप्तान के साथ 18 भारतीय भी शामिल हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 20, 2019 18:25 IST
MEA spokesperson Raveesh Kumar
MEA spokesperson Raveesh Kumar

नई दिल्ली | खाड़ी में उत्पन्न हुए ताजा तनाव के बीच होरमज की खाड़ी में ईरान द्वारा जब्त किए गए ब्रिटिश झंडे वाले तेल टैंकर के 23 क्रू सदस्यों में जहाज के कप्तान के साथ 18 भारतीय भी शामिल हैं। भारत ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय नाविकों को छुड़ाने के लिए तेहरान के संपर्क में है। ईरान ने ब्रिटिश झंडे वाले जहाज-स्टेना इम्पेरो को शुक्रवार को जब्त किया है, जिसमें क्रू के तौर पर भारतीय, रूसी, लातवियाई और फिलिपिनो देशों नागरिक कार्यरत हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना के आगे के विवरणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई और देश-प्रत्यावर्तन है, जिसको सुरक्षित करने के लिए ईरान सरकार के संपर्क में है।" समाचार एजेंसी आईआरएनए ने होरमज प्रांत के पोत व समुद्री मामलों के महानिदेशक अल्लाहमोराद अफीफीपोर के बयान का हवाला देते हुए कहा, "स्टेना इम्पेरो के क्रू सदस्यों में 18 भारतीय, पांच रूसी, लातवियाई और फिलिपिनो देशों नागरिक शामिल हैं। कप्तान भारतीय है, लेकिन टैंकर पर ब्रिटेन का झंडा लगा है।"

पोत की मालिक व शिपिंग कंपनी स्टेना बल्क ने एक बयान में कहा कि टैंकर को "होरमज की खाड़ी को पार करने के दौरान जब जहाज अंतर्राष्ट्रीय जल में था, तभी अज्ञात छोटे से नावों और एक हेलीकॉप्टर द्वारा उससे संपर्क किया गया था।" उन्होंने आगे कहा, "पोत अब ईरान के उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से हम संपर्क साधने में असमर्थ हैं।"

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड सेना ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा है कि जहाज को 'अंतर्राष्ट्रीय समुद्री कानूनों और विनियमों का पालन न करने' पर जब्त कर लिया गया और उसे एक अज्ञात ईरानी बंदरगाह में ले जाया जा रहा है।

स्टेना बल्क ने कहा, "उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई है और उनकी सुरक्षा मालिकों और प्रबंधकों दोनों के लिए चिंता का विषय है।" बाद में, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक लाइबेरियन-ध्वज वाले टैंकर मेसदार को भी जब्त कर लिया। टैंकर के मालिक ने बाद में कहा कि जहाज को जाने देने से पहले उस पर थोड़ी देर के लिए सशस्त्र गार्ड सवार हुए थे। ब्रिटिश विदेश सचिव जेरेमी हंट ने तेल टैंकर की जब्ती को 'अस्वीकार्य' बताया है।

उन्होंने कहा, "यह आवश्यक है कि नेविगेशन की स्वतंत्रता बनी रहे और सभी जहाज सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।" स्थिति के जल्द सामान्य नहीं होने पर 'गंभीर परिणाम' की चेतावनी देते हुए हंट ने स्काई न्यूज को बताया, "हम सैन्य विकल्पों पर विचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम स्थिति को हल करने के लिए एक कूटनीतिक तरीकों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन बिल्कुल स्पष्ट हैं कि इसे हल किया जाना ही चाहिए।" वहीं, ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "ईरान अपने रंग दिखा रहा है।" ट्रंप ने आगे कहा, "ईरान अब बड़ी मुसीबत में फंस चुका है। उनकी अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। हमारे लिए इसे सही करना उतना ही आसान है, जितना बिगाड़ना।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail