नई दिल्ली: भारतीय सेना ने बुधवार को म्यांमार बॉर्डर के पास उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना के स्पेशल कमांडो ने म्यांमार सीमा पर लांग्खू गांव के पास सर्जिकल स्ट्राइक की है। खबरों के मुताबिक रेडियो इंटरसेप्ट से पता चला है कि सेना की इस कार्रवाई में NSCN (K) के आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारतीय सेना ने साफ किया है कि ये कार्रवाई सीमा के अंदर की गई इसके लिए बॉर्डर क्रॉस नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें
जानिए इस सर्जिकल स्ट्राइक की 10 बड़ी बातें-
1. भारतीय सेना ने म्यांमार में बॉर्डर के पास कार्रवाई की
2. सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर कार्रवाई की
3. नगालैंड के मोन जिले के लोंगखू गांव में कार्रवाई
4. सेना के 80 कमांडो ऑपरेशन में शामिल
5. NSCN(K) के आतंकियों को मार गिराया
6. भारतीय सेना के हमले से आतंकी म्यांमार भागे
7. ऑपरेशन में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं
8. NSCN(K) को बड़े नुकसान की खबर
9. रेडियो इंटरसेप्ट से आतंकियों के नुकसान की खबर
10. ऑपरेशन के बाद ईस्टर्न कमांड जारी किया