बीर बिलिंग (कांगड़ा): जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर अतिक्रमण की घटनाएं इस वर्ष कम हुई हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र बनाया गया है। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने यह बात कही है। अधिकारी ने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा स्थिति नाजुक है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
सेना के उत्तरी कमांडर ले जनरल रणबीर सिंह ने बुधवार को कहा, ‘‘ इस साल (लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर) अतिक्रमण की संख्या में सापेक्ष गिरावट आई है।’’ वह लद्दाख में एलएसी पर घुसपैठ और अतिक्रमण के मद्देनजर जमीनी हालत पर किए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू कश्मीर में एलएसी पर शांति बनाए रखने में सक्षम हुए हैं।’’
सिंह ने कहा कि एलएसी पर आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना के पास एक स्थापित तंत्र है और प्रत्येक तंत्र प्रभावी है और एलएसी पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अच्छी तरह से काम कर रहा है। सिंह हिमाचल प्रदेश के साहसिक खेल स्थल में पहले अंतर सेवा पेराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के लिए आए हुए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में अतिक्रमण की घटनाएं 426 हो गई थी जो 2016 में 273 थी। सिंह ने 2018 में अबतक हुई ऐसी घटनाओं की सटीक संख्या नहीं दी।