Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 20 जनवरी को सेना हो जाएगी स्नाइपर राइफल से लैस, आर्मी चीफ ने दिया बयान

20 जनवरी को सेना हो जाएगी स्नाइपर राइफल से लैस, आर्मी चीफ ने दिया बयान

सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि 20 जनवरी को भारतीय सेना की उत्तरी कमान को नई स्नाइपर राइफलें दी जाएंगी

Written by: India TV News Desk
Published on: January 10, 2019 13:12 IST
Indian Army Northern Command to get new Sniper rifles on January 20th says Army Chief Bipin Rawat- India TV Hindi
Indian Army Northern Command to get new Sniper rifles on January 20th says Army Chief Bipin Rawat

नई दिल्ली। सीमा पार से भारतीय सैनिकों पर स्नाइपर राइफलों से हमलों के बाद अब भारतीय सेना भी अपने सैनिकों को स्नाइपर राइफलों से लैस करने जा रही है। सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि 20 जनवरी को भारतीय सेना की उत्तरी कमान को नई स्नाइपर राइफलें दी जाएंगी। जनरल रावत ने गुरुवार को दिल्ली में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है।

बीते अक्तूबर में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि भारतीय सैनिकों पर सीमापार से स्नाइपर राफल के साथ हमले किए जा रहे हैं, इस तरह की रिपोर्ट्स भी थीं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी भी सेना पर हमले करने के लिए स्नाइपर राइफलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी तरह के हमलों का जवाब देने के लिए अब सेना भी अपने सैनिकों को स्नाइपर राफलों से लैस कर रही है।

सेना अध्यक्ष ने तालिबान के साथ बातचीत के मुद्दे पर भी आपनी राय दी, उन्होंने कहा कि अगर तालिबान के साथ बहुत सारे देश बातचीत कर रहे हैं और अफगानिस्तान में भारत के हित हैं तो ऐसे में  भारत को भी बातचीत करनी चाहिए, हालांकि वे पहले ही कह चुके हैं कि बातचीत बिना किसी शर्त के होनी चाहिए।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement