भारतीय रक्षा बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका हाल ही में बढ़ी है। सेना में भर्ती से लेकर वायु सेना में फाइटर पायलट बनने तक महिलाएं धीरे-धीरे इस देश की सेनाओं में अपनी छाप छोड़ रही हैं।
हाल ही में इस मामले में एक और उदाहरण तब सामने आया जब आर्मी मेडिकल कोर की युवा अधिकारी कैप्टन कल्पना कुंडू ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में हिमालय की चोटियों पर गश्त की।
अधिकारी कल्पना कुंडू ने सैनिकों को चिकित्सा कवर देने के लिए गश्ती दल के सैनिकों के साथ शामिल हुई। भारतीय सेना की आधिकारिक द्वारा बहादुरी का यह कार्य 'सर्विस बिफोर सेल्फ' के अनुरूप है।