Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army के करीब 700 जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची

Indian Army के करीब 700 जवानों को लेकर विशेष रेलगाड़ी जम्मू पहुंची

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे।

Written by: Bhasha
Published : April 20, 2020 20:18 IST
Indian Army in Train
Image Source : PTI Representational Image

जम्मू. सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपनी-अपनी तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें बेंगलुरु से यहां लाया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जवान को यहां पर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में रखा गया था और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया। वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर आने पर सभी जवानों की जांच की गई और इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तैनात टुकड़ियों के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद सभी यात्री रेल सेवा स्थगित कर दी गई थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement