Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. LOC पर BAT का खूनी 'खेल' फेल, भारतीय सेना ने मार गिराए दो पाकिस्तानी, बरामद किया ये सामान

LOC पर BAT का खूनी 'खेल' फेल, भारतीय सेना ने मार गिराए दो पाकिस्तानी, बरामद किया ये सामान

LOC के पास नौगाम सेक्टर में 30 दिसंबर (रविवार) को पाकिस्तान की BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) ने भारत पर हमले की कोशिश की। लेकिन, भारत के जांबाज जवानों ने BAT के हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया।

Edited by: Agency
Updated : December 31, 2018 12:07 IST
Indian army Foiled a major BAT attempt to strike forward post along LoC in Naugam Sector
Indian army Foiled a major BAT attempt to strike forward post along LoC in Naugam Sector

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो घुसपैठियों को ढेर कर भारतीय सेना ने सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। समझा जाता है कि मारे गए दोनों घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिक थे। सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना ने नौगाम सेक्टर में रविवार को तड़के, सीमावर्ती चौकी को निशाना बनाने की बैट की कोशिश नाकाम कर दी।’’

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा के पास घने जंगलों का फायदा उठा कर भारतीय हिस्से में आने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें पाकिस्तानी चौकियों से मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर जैसे भारी हथियारों से कवरिंग फायर के जरिये मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के पास तैनात सतर्क भारतीय सेना के सैनिकों ने इसे भांप लिया।’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से शुरू की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया गया और रात भर यह गोलीबारी चली। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सैनिकों ने स्थिति का पता लगाने के लिए घने जंगल में तलाश अभियान चलाया, जिसमें दो संभावित पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की पुष्टि की गई और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।’’ 

प्रवक्ता के अनुसार, इलाके की छानबीन अभी जारी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी, खराब मौसम और कम दृश्यता का फायदा उठा कर कुछ अन्य घुसपैठियों के सीमा पार भाग जाने की खबर भी है। प्रवक्ता ने बताया ‘‘घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिकों की तरह वर्दी पहने हुए थे। उनके पास जो सामान था उसमें पाकिस्तान लिखा हुआ था। उनके पास आईईडी, अन्य विस्फोटक तथा हथियार थे।’’ 

(इनपुट- मनीष प्रसाद)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail