श्रीनगर: भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी और इसी बीच राज्य के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकवादी मारे गये और एक जवान शहीद हो गया।
थलसेना के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मदद से की गई घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की गई हैं, जिनमें सात आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया।
उत्तरी कमान ने आज एक बयान जारी कर कहा कि थलसेना ने नियंत्रण रेखा के पार से हथियारबंद घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशें नाकाम कर दी हैं।
बयान के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टरों में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की गई हैं। अब तक सात हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया गया है। उत्तरी कमान ने कहा कि घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
बयान के मुताबिक, आज नौगाम सेक्टर में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि कल माछिल सेक्टर में चार आतंकवादी ढेर किए गए थे।