Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भूटान में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत

भूटान में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर भूटान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में हादसे के वक्त 2 पायलेट मौजूद थे। इस हादसे में भारतीय वायुसेना और भूटान वायुसेना के पायलट शहदी हो गए है।

Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Updated : September 27, 2019 18:55 IST
Indian Army Cheetah helicopter crashed in Bhutan
Indian Army Cheetah helicopter crashed in Bhutan

नई दिल्ली: भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर के शुक्रवार को भूटान के योनफुल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने कहा कि यह घटना करीब दोपहर बाद एक बजे हुई। हेलीकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के खिरमू से उड़ान भरी थी और योनफुल्ला की तरफ बढ़ रहा था। इसमें दो पायलट सवार थे।

सूत्रों के अनुसार, मृतक पायलटों में एक रॉयल भूटान आर्मी का कैप्टन व आर्मी एविएशन कॉर्प का एक लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल है। योनफुल्ला से तत्काल बचाव व तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मलबा का पता चला।

सेना के अधिकारी ने कहा, "हेलीकॉप्टर दोपहर 1 बजे के बाद रेडियो व विजुअल संपर्क से बाहर चला गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।" भारतीय वायु सेना व सेना के हेलीकॉप्टरों ने मलबे का पता लगाने के लिए तलाशी व बचाव अभियान शुरू किया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement