Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. #BharatKaAbhinandan: पाकिस्तान से वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, देशभर में जश्न का माहौल

#BharatKaAbhinandan: पाकिस्तान से वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, देशभर में जश्न का माहौल

वायुसेना के विंग कमांडर और मिग-21 बाइसन के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान से वापस भारत लौट चुके हैं। वाघा बार्डर पर अभिनंदन ने भारत की धरती पर कदम रखा। अभिनंदन को लेने के लिए वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर पर मौजूद था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 01, 2019 23:32 IST
Indian Air Force (IAF) pilot Wing Commander Abhinandan...
Indian Air Force (IAF) pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman

नई दिल्ली: वायुसेना के विंग कमांडर और मिग-21 बाइसन के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान से वापस भारत लौट चुके हैं। वाघा बार्डर पर अभिनंदन ने भारत की धरती पर कदम रखा। अभिनंदन को रिसीव करने के लिए वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर पर मौजूद था। विंग कमांडर के स्वागत में यहां लोग भी ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंचे थे। अभिनंदन के वतन लौटने के बाद एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि विंग कमांडर भारत के पास हैं, स्टैंडर्ट ऑपरेशन प्रक्रिया के तहत उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है, क्योंकि उन्होंने विमान से इजेक्ट किया था और ऐसे में शरीर में चोट भी पहुंच सकती है इसलिए मेडिकल चेकअप जरूरी है।

पूरे देश ने मनाया अभिनंदन की रिहाई का जश्न

आज पूरे देश ने फाइटल पायलट अभिनंदन की रिहाई का जश्न मनाया। लोग सड़कों पर थे। किसी ने आतिशबाजी के साथ, किसी ने ढोल बजाकर तो कई लोगों ने तिरंगा उठाकर फाइटर पायलट की रिहाई को सेलिब्रेट किया।

इंडियन आर्मी ने किया अभिनंदन का स्वागत

आज इंडियन आर्मी ने भी अपने ही तरीके से विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया। इंडियन आर्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर और इसके जरिए पाकिस्तान को भी मैसेज किया। आर्मी की तरफ से कहा गया- क्‍या हार में क्‍या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं.....संघर्ष पथ पर जो भी मिला, ये भी सही वो भी सही... वरदान माँगूँगा नहीं।।  चाहे हृदय को ताप दो, चाहे मुझे अभिशाप दो...कुछ भी करो कर्तव्‍य पथ, से किंतु भागूँगा नहीं।....वरदान माँगूँगा नहीं।।

ये सुमित्रनंदन पंत की कविता है। आज अभिनंदन के सम्मान में उनकी वापसी की खुशी में इंडियन आर्मी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर MIG 21 की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में ये कविता लिखी। किसी जाबांज के लिए अपने देश की तरफ से, अपनी पूरी फौज की तरफ से इससे बड़ा सम्मान क्या हो सकता है।

इससे पहले जबर्दस्त अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि अभिनंदन को ‘सद्भाव’ दिखाते हुए रिहा किया जाएगा।

हाइलाइट्स:

- प्रधानमंत्री मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा ''विंग कमांडर अभिनंदन आपका स्वागत है। आपके अदम्य साहस पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। हमरे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के प्रेरणास्रोत है''।

- पाकिस्तान ने विंग कमांडर को हमें सौंपा- एयरफोर्स

- विंग कमांडर भारत के पास हैं, स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रक्रिया के तहत उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है, क्योंकि उन्होंने विमान से इजेक्ट किया था और ऐसे में शरीर में चोट भी पहुंच सकती है इसलिए मेडिकल चेकअप जरूरी है- एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर


- पाकिस्तान से वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, भारत की धरती पर रखा कदम


- वतन लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन, थोड़ी देर में भारत की धरती पर रखेंगे कदम


- पाकिस्तान ने अभिनंदन को भारत के हवाले किया, पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज के हवाले से खबर
- वाघा बॉर्डर पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन, थोड़ी देर में आ सकते हैं भारत
- पाक टीवी ने विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो जारी किया
- अभिनंदन का इंटरव्यू जबरन रिकॉर्ड किया, पाकिस्तान अभी भी प्रोपगेंडा में लगा
- रात 9 बजे तक वतन लौट सकते हैं अभिनंदन, पाक ने 2 बार सौंपने का समय बदला
- पाकिस्तान ने अभिनंदन का वीडियो बनाया, पाक ने वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया
- रक्षा मंत्रालय के टॉप सूत्रों से खबर, पाकिस्तान जानबूझकर कर रहा है देरी
- ISI ने इमरान खान पर दबाव बनाना शुरू किया, सेना, ISI के इशारे पर अभिनंदन की वापसी में देरी- सूत्र
- इस्लामाबाद से दोपहर 12 बजे निकले थे अभिनंदन, लाहौर में जानबूझकर उन्हें रोका, देरी के पीछे पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई
- पाकिस्तान ने जिनेवा संधि के नाम पर जानबूझकर ज्यादा कागज लगाए
- जिनेवा संधि के नाम पर पाकिस्तान देरी कर रहा है, पाक जानबूझकर प्रक्रिया में देरी कर रहा है।
- इंडियन आर्मी ने मिग 21 की तस्वीर के साथ कविता ट्वीट की


- विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने की प्रक्रिया जारी, किसी भी वक्त वतन लौट सकते हैं अभिनंदन
- पाकिस्तान ने अभिनंदन की सर्विस रिवॉल्वर भारत को सौंपी
- अटारी-वाघा बॉर्डर पर हल्की बारिश शुरू, अभिनंदन का अब भी इंतजार है।
- अभिनंदन को सौंपने में जानबूझकर देरी कर रहा है पाकिस्तान।
- पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने राजनयिकों से बात की, चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों से बात की।
- अभिनंदन अब भी पाकिस्तान की जमीन पर हैं, पाकिस्तान और भारत के अफसर साथ बैठे हैं।
- अभिनंदन के स्वागत के लिए काफी लोग अटारी बॉर्डर पर जमा हैं। लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और अभिनंदन-अभिनंदन के नारे भी लगा रहे हैं।
- पाकिस्तान की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी खत्म हो चुकी है, किसी भी समय अभिनंदन को भारत को सौंप सकता है पाकिस्तान।
- कस्टम, इमीग्रेशन क्लीरेंस के लिए ग्रुप कैप्टन कुरियन पाक अफसरों से बात कर रहे हैं।
- एयरफोर्स प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, थोड़ी देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, वायुसेना के अधिकारी मीडिया से बात कर सकते हैं।
- अटारी बॉर्डर पहुंचने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को अमृतसर एयरपोर्ट नहीं बल्कि इंडियन एयरफोर्स स्टेशन ले जाया जाएगा।
- पाकिस्तान की तरफ बीटिंग रिट्रीट शुरू, भारतीय समयानुसार साढ़े 5 बजे तक चलेगी, अभिनंदन के आने में थोड़ी देर हो सकती है।
- विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर पूरे देश की जनता उत्साहित है, अभिनंदन को रिसीव करने के लिए अटारी बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स की टीम मौजूद है।
- इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है।
- विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपने के लिए पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई की जा रही है।
- विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर वाघा बॉर्डर पर पहुंचे लोग

People jubilate with a Tricolour as they wait for the arrival of IAF pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman at Attari-Wagha border near Amritsar

People jubilate with a Tricolour as they wait for the arrival of IAF pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman at Attari-Wagha border near Amritsar

- एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर और प्रभाकरण वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को रिसीव करेंगे


- पाक की तरफ वाघा बॉर्डर पहुंचे अभिनंदन

abhinandan returns

abhinandan returns

- वाघा बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ी, कमांडो तैनात, थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं अभिनंदन
- थोड़ी देर में विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे, रिसीव करने एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद भी भारत जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंक‍वादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्‍तान पर दबाव जारी रखेगा। भारत को अभी भी इमरान खान आतंकवाद को खत्म करने की अपनी कोशिशों में गंभीर नहीं लग रहे हैं। यह साफ माना जा रहा है कि उन्होंने अभिनंदन को छोड़ने का फैसला अंतरराष्ट्रीय दबाव में, और जिनेवा कन्वेंशन के तहत लिया है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हमने उन्‍हें कहा था कि हम कोई चर्चा नहीं करेंगे।' 

गौरतलब है कि अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार की सुबह पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने के दौरान क्रैश हो गया था। कहा जा रहा है कि वह विंग कमांडर अभिनंदन ही थे जिन्होंने अपने मिग-21 से पाकिस्तानी एफ-16 को धूल चटा दी थी। अपने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह इजेक्ट हो गए और पाकिस्तान की सीमा में लैंड कर गए। उसके बाद से वह पाकिस्तान में थे। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार शाम में वाघा सीमा पर विंग कमांडर अभिनंदन को लेने गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement