Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बाड़मेर में गिरा IAF का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर में गिरा IAF का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 25, 2021 20:00 IST
बाड़मेर में गिरा IAF का...
बाड़मेर में गिरा IAF का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में पायलट को चोट आई है। हालांकि, वह सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमान उड़ा रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया।

जमीन पर गिरते ही MiG-21 Bison लड़ाकू विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। यह घटना बाड़मेर में भुरटिया-मातासर सरहद पर हुई है। यहां पायलट ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट के पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है।

बाड़मेर में गिरा IAF का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

Image Source : ANI
बाड़मेर में गिरा IAF का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना ने बताया कि MiG-21 Bison लड़ाकू विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आई। वायुसेना ने ट्वीट किया, "आज शाम करीब 05:30 बजे वेस्टर्न सेक्टर में भारतीय वायुसेना के MiG-21 Bison विमान में प्रशिक्षण उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का आ गई।"

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट में आगे लिखा, "पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। कारणों (हादसे के) का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।"

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement