भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस आज, आसमान में दिखीं तिरंगा बनाते लड़ाकू विमानों की कलाबाजियां
भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस आज, आसमान में दिखीं तिरंगा बनाते लड़ाकू विमानों की कलाबाजियां
वायुसेना के स्थापना दिवस पर ये पूरा जश्न दिल्ली के करीब हिंडन एयरबेस पर आयोजित किया जा रहा है। मौका है आजादी के अमृत महोत्सव का और साथ ही पाकिस्तान पर 1971 की जंग में जीत के 50 साल पूरे होने का।
Written By: IndiaTV Hindi Desk Published : Oct 08, 2021 8:28 IST, Updated : Mar 28, 2023 11:40 IST
भुवनेश्वर: ओडिशा की मीडिया ने शुक्रवार को एक फोटो पत्रकार की मदद करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की। दरअसल फोटो पत्रकार कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर लेने के दौरान सीढ़ियों से गिर गया था। यह घटना बीजू पटनायक हवाईअड्डे पर हुई। यहां सुबह में हवाई अड्डे पर पहुंचे गांधी के स्वागत के लिए पार्टी के कई नेता यहां पहुंचे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।
फोटो पत्रकार समेत कई मीडियाकर्मी गांधी की खबर करने के सिलसिले में यहां जमा हुए थे। इसी दौरान एक फोटो पत्रकार सीढ़ियों से नीचे गिर गया। इसके बाद राहुल गांधी तत्काल उसकी सहायता के लिए पहुंचे और उन्हें सहारा देते हुए उठाया।
{img-49968}
राहुल गांधी मीडिया से संवाद करने पहुंच थे। जब वह पैदल चलते हुए आ रहे थे तो मीडिया के लोग उनके आगे से राहुल गांधी को कवर कर रहे थे। तभी राहुल पर ध्यान होने की वजह से एक पत्रकार सीढ़ी से नीचे गिर गया। इसके बाद राहुल गांधी दौड़कर उसके पास पहुंचे और हाथ पकड़कर उसे जमीन से उठाया। साथ ही मीडियाकर्मी से बात भी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो-
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन