Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान को पुलवामा हमले का सबूत नहीं देगा भारत: सूत्र

पाकिस्तान को पुलवामा हमले का सबूत नहीं देगा भारत: सूत्र

पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी जैश के लेने के बावजूद जिस तरह से पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोल रहा है उसके उसका असली चेहरा पूरी तरह बेपर्दा हो गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 20, 2019 13:05 IST
पाकिस्तान को पुलवामा हमले का सबूत नहीं देगा भारत: सूत्र
पाकिस्तान को पुलवामा हमले का सबूत नहीं देगा भारत: सूत्र

नई दिल्ली: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का चेहरा पूरा दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। आतंक को पनाह देने वाला, दहशतगर्दों को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से आ रही है कि भारत पाकिस्तान को पुलवामा हमले का सबूत नहीं देगा, वहीं दुनिया के दूसरे देशों को सबूत देकर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

Related Stories

इससे पहले आज अमेरिका में भारत के हाई कमिश्नर हर्षवर्धन भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं। पुलवामा हमले के बाद भी यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है। हमले के बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पाकिस्तान को कुछ हासिल नहीं होने वाला था, ऐसे में वह क्यों इस तरह की हरकत करता? साथ ही अपने देश को आतंकवाद का एक बड़ा शिकार बताते हुए इमरान ने कहा कि भारत ने बगैर किसी सबूत के पाकिस्तान के ऊपर आरोप लगाए हैं।

इमरान ने कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई भी शख्स दोषी पाया जाता है तो हम कार्रवाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कह कि भारत हमेशा आतंकवाद पर बातचीत करने को कहता है, हम आतंकवाद पर बातचीत करने को तैयार हैं।

पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी जैश के लेने के बावजूद जिस तरह से पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोल रहा है उसके उसका असली चेहरा पूरी तरह बेपर्दा हो गया है और अब दुनिया के कई देशों ने पाकिस्तान की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement