![India weather alert cold wave heavy for air pollution imd latest updates - दिल्ली की वायु गुणवत्ता फ](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नयी दिल्ली: हवाओं की मंद गति और उच्च आर्द्रता की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर गिरावट आई है और यह ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 दर्ज किया गया जबकि गत सोमवार एवं रविवार को क्रमश: 372 और 347 एक्यूआई दर्ज किया गया था। उससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिनों तक ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई थी।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता 'अच्छी', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि मौसमी परिस्थितियां- हवा की मंद गति और उच्च नमी- प्रदूषकों के छितराव के लिए प्रतिकूल बनी हुई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हवा की औसत गति आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही जबकि दिन में नमी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में इस महीने छह दिन ऐसे थे जब हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है जबकि पिछले महीने ऐसे दिनों की संख्या चार थी।
वहीं पिछले 24 घंटो में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक बरेली, मुरादाबाद आगरा, मेरठ मंडलों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गयी जबकि प्रयागराज और गोरखपुर में तापमान सामान्य से कम रहा।
प्रदेश में सबसे कम तापमान इटावा में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस बलिया में रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में आम तौर पर मौसम खुश्क रहेगा और प्रदेश में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें
- ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव, HSRP हीं नहीं इन बातों के लिए भी कट रहा चालान; बाइक पर भी सख्ती
- कंगाल पाकिस्तान को 'दोस्त' ने किया सरेआम बेइज्जत, पैसे नहीं चुकाने पर जब्त किया प्लेन
- बदला लेने की धमकी देने वाला तुर्की आया घुटनों पर, अमेरिका से लगाई यह गुहार
- 1000 'गर्लफ्रेंड' वाले इस्लामिक प्रचारक को मिली 1000 साल से ज्यादा की सजा, जानें क्या है मामला
- कैफे में दिया सैंडविच का ऑर्डर, सामने आया तो उड़ गए होश; वीडियो वायरल
- 2021 Tata Safari unveiled: नए अवतार में लौटी Tata Safari, जानें क्या है खास