Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. POK में बौद्ध स्थलों को नुकसान पहुंचाए जाने पर भारत ने जताई आपत्ति, पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ

POK में बौद्ध स्थलों को नुकसान पहुंचाए जाने पर भारत ने जताई आपत्ति, पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बौद्ध धर्म के पुरातात्विक स्थलों पर तोड़फोड़ करने और उन्हें निकसान पहुंचाने की खबरों पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Reported by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Published on: June 03, 2020 20:11 IST
POK में बौद्ध स्थलों को नुकसान पहुंचाए जाने पर भारत ने जताई आपत्ति, पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ- India TV Hindi
Image Source : @ASKANSHUL/TWITTER POK में बौद्ध स्थलों को नुकसान पहुंचाए जाने पर भारत ने जताई आपत्ति, पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बौद्ध धर्म के पुरातात्विक स्थलों पर तोड़फोड़ करने और उन्हें निकसान पहुंचाने की खबरों पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी कर पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आने की नसीहत दी है। स्टेटमेंट में पाकिस्तान से अवैध कब्जे वाले इलाकों (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को खाली करने को कहा गया है।

इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से POK में लोगों के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों के उल्लंघन को बंद करने को भी कहा है। आपको बता दें कि हाल ही में गिलगित-बाल्टिस्तान स्तिथ एतिहासिक बौद्ध धरहोरों को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने पेंट से छुपाने और तोड़फोड़ कर निकसान पहुंचाने की कोशिश की है। 

इस विषय को भारत ने बहुत गंभीरता से लिया है। विदेश मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि PoK में बौद्ध प्रतीकों का विध्वंस गंभीर चिंता का विषय और निंदनीय है। भारत ने पाकिस्तान से पुरातात्विक धरोहर को संरक्षित करने की मांग भी की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तन ने कहा, "हमने पाकिस्तान के अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र के तथाकथित "गिलगित-बाल्टिस्तान" इलाके में स्थित अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहर पर बर्बरता, क्षीणता और विनाश करने की रिपोर्ट्स पर अपनी चिंता व्यक्त की है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement