
नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बड़े मीडिया चैनल इंडिया टीवी द्वारा आयोजित मेगा कान्क्लेव शो ‘इंडिया टीवी संवाद’ में सत्ता पक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं ने अपने अपने महकमे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की सराहना की। साथ ही उन्होंने बेहतरी और देश की अर्थव्यवस्था के सही ट्रैक पर जाने की उम्मीद भी जताई। वहीं विपक्ष के एक नेता के साथ सत्ता पक्ष के एक नेता संग हुई डिबेट में भी कई मुद्दे और बातें निकल कर सामने आईं। केंद्र सरकार की एक मंत्री ने देश को नई शिक्षा नीति की सौगात देने की बात भी इसी मंच से कही। जानिए संवाद में किस किस नेता ने कैसा संवाद किया।
'PM डिग्री विवाद पर मीडिया को जिम्मेदार रुख अपनाना चाहिए था'
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक डिग्री को लेकर उठे विवाद को गैर जिम्मेदाराना तरीके से पेश करने के लिए मीडिया की आलोचना की। शाह ने कहा, ‘मीडिया को समझना चाहिए कि अगर प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल उठाए गए...आप राजनीति के स्तर को कहां ले जा रहे है। अगर मैं डिग्री नहीं दिखाता तो सच कभी सामने नहीं आता। मीडिया को एक जिम्मेदार रुख अपनाना चाहिए था।’
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:
काले धन का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है सरकार: जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार विदेशी खातों में जमा काले धन का पता लगाने के हरसंभव प्रयास कर रही है। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चर्चित मीडिया चैनल इंडिया टीवी द्वारा आयोजित मेगा कान्क्लेव शो संवाद में बोलते हुए जेटली ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिन लोगों ने ब्लैक मनी के खुलासे को लेकर उचित रास्ते को अख्तियार नहीं किया है उनकी रातों की नींद हराम हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:
विदेशी खातों में जमा कालेधन को वापस लाने के प्रयास तेज हों: स्वामी रामदेव
योग गुरु स्वामी रामदेव ने केंद्र सरकार से अपील की कि वो विदेशी खातों जमा काले धन को देश में वापस लाने के प्रयासों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि देश के लोगों में काले धन के मुद्दे को लेकर काफी ज्यादा हताशा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:
इस साल से शुरु हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: स्वामी
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा “इस साल के अंत तक हम राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु कर देंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि जुलाई में सुप्रीम कोर्ट में दिन प्रतिदिन की सुनवाई शुरु हो जाएगी और सर्वोच्च अदालत को अपना निर्णय सुनाने में एक महीने से ज्यादा का समय नहीं लगेगा।”
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:
VIDEO: स्वामी ने ऐसा क्या कह दिया जो खिलखिलाकर हंस पड़े ओवैसी
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर इंडिया टीवी द्वारा आयोजित किए गए ‘संवाद’ नामक मेगा कान्क्लेव शो में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच कई मुद्दों पर डिबेट हुई। इन दोनों की बातचीत में कई सारे मुद्दे निकलकर सामने आए जिसमें से राम मंदिर प्रमुख रहा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:
https://www.indiatv.in/india/politics-subramanian-swamy-and-asaduddin-owaisi-at-samvaad-476657
‘इशरत जहां मामले में PM और अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश हुई’
इंडिया टीवी के मेगा कान्क्लेव शो संवाद में गडकरी ने कहा, “इशरत जहां मुठभेड़ मामले में झूठा हलफनामा पेश किया गया और इस पर मीडिया के एक धड़े ने बात तक नहीं की। एक निर्दोष साध्वी प्रज्ञा को 8 साल तक जेल की सलाखों के पीछे रखा गया और ये सब वोट बैंक की राजनीति के लिए किया गया। कांग्रेस जवाबों के साथ सामने क्यों नहीं आती है?”
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें:
https://www.indiatv.in/india/national-nitin-gadkari-in-india-tv-conclave-samvaad-476664
26 मई से पहले देश के सामने होगी नई शिक्षा नीति: स्मृति ईरानी
देश की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज इंडिया टीवी के मेगा कान्क्लेव शो संवाद के माध्यम से बताया कि मोदी सरकार 26 मई से पहले देश को नई शिक्षा नीति की सौगात दे देगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें: