Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. India TV Samvaad: 2019 में NDA को 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी- अमित शाह

India TV Samvaad: 2019 में NDA को 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी- अमित शाह

4 साल में मोदी सरकार ने विकास के कितने काम किये, कितने वादे पूरे किए, कितने वादे अभी भी अधूरे हैं। मोदी के विकास के दावों में कितना दम है? इन सारे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इंडिया टीवी संवाद में, जहां मोदी सरकार के मंत्रियों के अलावा विरोधी दलों के दिग्गज नेता एक मंच पर होंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 19, 2018 21:07 IST
Amit Shah and Rajat Sharma | India TV
Amit Shah and Rajat Sharma | India TV

लाइव अपडेट्स  इंडिया टीवी संवाद:

  • भारत की कोई भी सरकार ऐसी नहीं होगी जो यह नहीं चाहेगी कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो जाए- अमित शाह
  • PoK भारत में कब शामिल होगा इसकी तिथि देना किसी भी नेता के लिए संभव नहीं है- अमित शाह
  • जिनको हमने सरकार से बाहर किया, वे पिछले रास्ते से सरकार में आते हैं तो यह लोकतंत्र की हत्या होती है- अमित शाह
  • कर्नाटक में हम कम इलाकों में फैले हैं इसलिए हमारा वोट प्रतिशत कांग्रेस से कम है- अमित शाह
  • अगली बार कर्नाटक में चुनाव होगा तो जनता इस अपवित्र गठबंधन के खिलाफ वोट देगी- अमित शाह
  • मोदी जी राहुल के सामने क्यों खड़े होंगे, राहुल जी संसद में इतने दिन रहे कितने दिन बोले- अमित शाह
  • कर्नाटक में कांग्रेस यदि अपने विधायकों को बंद नहीं करती तो वे अंतरात्मा की आवाज पर वोट करते- अमित शाह
  • मोदी जी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के होने के बावजूद दावोस समिट का उद्घाटन किया, दुनियाभर के उद्योगपतियों को संबोधित किया- अमित शाह
  • एंटि-इनकम्बैंसी तब नहीं बनती है जब सरकार का मुखिया दूसरों के जीवन में खुशियां लाने में लगा रहता है- अमित शाह
  • एंटि-इनकम्बैंसी तब बनती है जब सरकार के मुखिया सुख का उपभोग करने में लगी रहती है- अमित शाह
  • जहां भी चुनाव हुए हैं बीजेपी ने बढ़त हासिल की है, कम नहीं हुई हैं- अमित शाह
  • 2014 के मुकाबले अब एनडीए का आकार बढ़ा है, और भी ज्यादा पार्टियां जुड़ी हैं- अमित शाह
  • 2019 में निश्चित तौर पर 2014 से ज्यादा सीटें आएंगी और एनडीए की सरकार बनेगी- अमित शाह
  • 2014 में हमारा पीक नहीं था, हमारा पीक अभी आने वाला है- अमित शाह
  • हम कर्नाटक सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे- अमित शाह
  • देवगौड़ा और कुमारस्वामी कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते थे, हमारे ऊपर नहीं- अमित शाह
  • यदि हम 100 करोड़ का ऑफर देते या कोई प्रलोभन देते तो परिणाम ऐसा आता? बीजेपी ने तोड़फोड़ की कोशिश नहीं की- अमित शाह
  • हमारे ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने सारे अस्तबल की ही ट्रेडिंग कर दी- अमित शाह
  • मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि ऐसे अपवित्र गठबंधन की सरकारें ज्यादा नहीं चलतीं, जनप्रतिनिधि जनता का दबाव नहीं झेल पाएंगे- अमित शाह
  • मैं नहीं कह सकता कि कर्नाटक की सरकार कब तक चलेगी, यह राहुल गांधी और विधायक तय करेंगे- अमित शाह
  • हमने हाफिज सईद और उनके लोगों की हिम्मत तोड़ दी है, उनको बिल से बाहर निकाल कर ठोकने का काम किया है- अमित शाह
  • रमजान में आतंकी हमले करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलेगा- अमित शाह
  • सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया में भारत की छवि बदली है, दुनिया ने हमारी ताकत को जाना है- अमित शाह
  • कांग्रेस राज में हमारे 12 जवान जिंदा जला दिए गए थे- अमित शाह
  • कठुआ मामले में हमारे 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया- अमित शाह
  • कठुआ मामले में हमारे कार्यकर्ताओं ने किसी को बचाने की नहीं, सही जांच करने की मांग की थी- अमित शाह
  • कांग्रेस के 60 साल, हमारे 4 साल के काम पर चुनौती- अमित शाह
  • हमारे कामों पर कांग्रेस चाहे तो बहस कर सकती है- अमित शाह
  • हमारी सरकार ने मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह किया है- अमित शाह
  • महिला सुरक्षा पर हमारे जितना काम किसी ने नहीं किया है- अमित शाह
  • दलितों के लिए नरेद्र मोदी जितना काम किसी ने नहीं किया- अमित शाह
  • कांग्रेस के सत्ता में रहते भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिला- अमित शाह
  • मुद्रा योजना, जनधन योजना, उज्जवला योजना और सौभाग्य योजना का सबसे ज्यादा फायदा दलितों और पिछड़ों को ही मिला है- अमित शाह
  • हमारी ज्यादातर योजनाओं का सबसे ज्यादा फायदा पिछड़ों और दलितों को ही मिला है- अमित शाह
  • पक्ष में फैसला आता है तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट की जय-जयकार करती है, विरोध में आने पर महाभियोग प्रस्ताव लाती है- अमित शाह
  • देश के साथ गद्दारी करने वालों में भय का वातावरण है- अमित शाह
  • देशद्रोहियों और भ्रष्टाचारियों के लिए देश में भय का वातावरण है- अमित शाह
  • राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं, हमने एक भी उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया है- अमित शाह
  • राहुल गांधी एक उद्योगपति का नाम बताएं जिसका कर्ज मोदी सरकार ने माफ किया है- अमित शाह
  • यूरिया के लिए किसान अब लाठी नहीं खाते, लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य हमारी सरकार दे रही है- अमित शाह
  • भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 3.5 करोड़ परिवारों में गैस सिलिंडर पहुंचाकर महिलाओं को स्वस्थ जीवन दिया है- अमित शाह
  • यूपी में बीजेपी की एक सीट कम नहीं होगी, तीनों पार्टियां मिलकर भी बीजेपी से नहीं लड़ पाएंगी- अमित शाह
  • हमने जो भी किया है सच्चे मन से किया है- अमित शाह
  • गोरखपुर या फूलपुर में जनता ने प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं सांसद चुनने के लिए मतदान किया था- अमित शाह
  • मुझे पूरा भरोसा है कि 2019 में इससे भी बड़े बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी- अमित शाह
  • हमने कांग्रेस से 11 राज्य छीन लिए और वह 9 विधायकों की जीत पर खुश हो रही है- अमित शाह
  • हार में जीत देखना कांग्रेस की नई थ्योरी है- अमित शाह
  • विधायकों को होटल में रखना कौन सा सिद्धांत है, कांग्रेस-JDS ने विधायकों में डर पैदा किया, हमने नहीं- अमित शाह
  • आपने गठबंधन ऐसा किया है कि आपके विधायक ही उसे स्वीकार नहीं कर रहे, इसी डर से आपने उन्हें बंद किया- अमित शाह
  • कर्नाटक की जनता ने हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाया- अमित शाह
  • जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता के लिए हुआ है- अमित शाह
  • विधायक जब जनता के बीच जाते तो 15 दिन में उनका मन भी बदल जाता- अमित शाह
  • हमें बहुमत से सिर्फ 7 सीटें कम मिली हैं, 15 दिन का वक्त मिलता तो विधायक जनता के पास जाते- अमित शाह
  • हम जनता के सामने दो मुद्दे लेकर गए थे, मोदी सरकार के 4 साल का काम और सिद्धारमैया सरकार का कुशासन- अमित शाह
  • कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का जनादेश दिया- अमित शाह
  • कर्नाटक का चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने ही जीता है- अमित शाह
  • देश के प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान चले जाते हैं- सुनील साजन
  • कांग्रेस आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा बताती है- गौरव भाटिया
  • कांग्रेस के 55 साल के राज के बाद भी 20 हजार गांवों तक बिजली नहीं पहुंची- राजीव भाटिया
  • योग्यता बेहतर है या वंशवाद यह जनता तय करे- गौरव भाटिया
  • भाजपा बताए कि एक सिर के बदले 10 सिर लाने के वादे का क्या हुआ- सुनील साजन
  • किसानों, गरीबों और पिछड़ों से किए गए वादे का क्या हुआ- सुनील साजन
  • मुद्रा योजना से 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है- गौरव भाटिया
  • कर्नाटक में सरकार बनाकर हमने भाजपा को जवाब दिया- राजीव त्यागी
  • संजय निरुपम ने राज्यपाल के बारे में ऐसी बात कही है, जिसे मैं बोल भी नहीं सकता- गौरव भाटिया
  • कांग्रेस ने कर्नाटक में कांटे से कांटा निकाला- राजीव त्यागी
  • राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 31 चुनाव हारी है, जल्द ही दो राज्यों से भी चली जाएगी- गौरव भाटिया
  • कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं का नाम खराब कर रही है- गौरव भाटिया
  • भाजपा के शासन में देश में किसानों की हालत में सुधार हआ है- संबित पात्रा
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से हमारी सरकार ने 86 लाख करोड़ रुपये बचाए हैं- संबित पात्रा
  • 2019 में भारतीय जनता पार्टी 100 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी- सुधींद्र भदौरिया
  • कांग्रेस के समय विजय माल्या के अच्छे दिन थे, मोदी जी के आते ही बुरे दिन शुरू हुए और वह भाग गया- संबित पात्रा
  • कांग्रेस के समय विजय माल्या को 1500 करोड़ रुपये मिले-संबित पात्रा
  • 124 बार राष्ट्रपति शासन लगाने वाली कांग्रेस लोकतंत्र की बात करते हैं- संबित पात्रा
  • कर्नाटक में हम 40 से 104 पर पहुंच गए लेकिन कांग्रेस खुद को जीता हुआ बता रही है- संबित पात्रा
  • महाराष्ट्र में बीेजेपी और शिवसेना अलग-अलग लड़े, नतीजे आने के बाद भाई-भाई हो गए- प्रियंका चतुर्वेदी
  • हमारे एटीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, हम उन्हीं से सीखते हैं- संबित पात्रा
  • भारतीय जनता पार्टी यह तो बताए कि उसका एटीएम कौन सा है- प्रियंका चतुर्वेदी
  • बार-बार चायवाला बोलकर लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश, बीजेपी लालबहादुर और देवगौड़ा की बात क्यों नहीं करती- प्रियंका चतुर्वेदी
  • हर नुक्कड़, सड़क गांधी परिवार के नाम पर नहीं होगा- संबित पात्रा
  • कांग्रेस पार्टी में परिवार ही पार्टी है, इस देश में सबसे ज्यादा सड़कें किसके नाम पर हैं- संबित पात्रा
  • बीजेपी को हराने वाली पार्टियों के साथ जनता एकजुट हो रही हैं- सुधींद्र भदौरिया
  • मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए- सुधींद्र भदौरिया
  • भारतीय जनता पार्टी भारतीय झूठी पार्टी साबित हुई है- प्रियंका चतुर्वेदी
  • कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी जीतकर भी हार गई- संबित पात्रा
  • बीजेपी को जिन्ना से बहुत प्यार है, जसवंत सिंह ने जिन्ना पर एक किताब भी लिखी थी- मनीष तिवारी
  • नेहरू जी की कांग्रेस मौलाना आजाद के साथ खड़ी होती थी, राहुल गांधी की कांग्रेस जिन्ना के साथ खड़ी होती है- सुधांशु त्रिवेदी
  • कर्नाटक में अब कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर जनता को अपने एजेंडे के बारे में बताएगी- मनीष तिवारी
  • राज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए, उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की- मनीष तिवारी
  • हमारी पार्टी में एक बार भी बंटवारा नहीं हुआ है, कांग्रेस बीसों बार बंट चुकी है- सुधांशु त्रिवेदी
  • कांग्रेस में यह नेहरू जी के कार्यकाल से चला आ रहा है- सुधांशु त्रिवेदी
  • भारतीय जनता पार्टी में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि पार्टी का अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री भी हो- सुधांशु त्रिवेदी
  • युवराज के नेतृत्व में कांग्रेस हार रही है-डॉ. महेश शर्मा​
  • विधायकों-सांसदों की ख़रीद फ़रोख़्त कांग्रेस करती आई है-डॉ. महेश शर्मा
  • बीजेपी विधायकों को ख़रीदने की कोशिश में लगी है-आर.पी.एन सिंह
  • बिहार में नीतीश ने भ्रष्‍टाचार से कोई समझौता नहीं किया- रविशंकर प्रसाद
  • किसके पास बहुमत है यह विधानसभा में तय होगा- रविशंकर प्रसाद
  • देश को वही चलाएगा जिसे जनता का आशीर्वाद मिला है - रविशंंकर प्रसाद
  • न्‍यायपालिका की स्‍वायत्‍तता का सम्‍मान होना चाहिए - रविशंकर प्रसाद
  • राहुल गांधी ने भारत की तुलना पाकिस्‍तान से कर देश का अपमान किया है- रविशंकर प्रसाद
  • राहुल गांधी आज देशभर में हार रहे हैं - रविशंकर प्रसाद
  • कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को क्‍या हासिल हुआ- रविशंकर प्रसाद
  • कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को क्‍या हासिल हुआ- रविशंकर प्रसाद
  • 2013 में येदियुरप्पा जेल गए थे  लेकिन आज वही बीजेपी के लिए संत हो गए हैं-पृथ्वीराज चव्हाण
  • देश को मोदी की असलियत का पता चल गया है-पृथ्वीराज चव्हाण
  • मोदी सिर्फ़ 30 प्रतिशत वोट से प्रधानमंत्री बने हैं-पृथ्वीराज चव्हाण
  • पूरी दुनियां में मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है-पासवान
  • देश कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ बढ़ रहा है-पासवान
  • इंडिया टीवी संवाद में रामविलास पासवान और पृथ्वीराज चव्हाण के बीच गरमा गरम बहस

  • कांग्रेस और जेडीएस की विचारधारा एक है-राज बब्बर
  • मोदी सरकार ने बहुमत न होने पर भी सरकार बनाने की परंपरा शुरु की-राज बब्बर
  • मोदी राज में BHU में लड़कियां पीटी जा रही हैं, AMU में पुलिस की गुंडागर्दी हो रही-राज बब्बर
  • मोदी सरकार ने देश के संस्थानों को कमज़ोर किया है-राज बब्बर
  • इंडियाटीवी संवाद में थोड़ी देर में फ्लोर टेस्‍ट की रणनीति बताएंगे राज बब्‍बर 
  • राहुल गांधी कांग्रेस और देश हित के लिए संघर्ष कर रहे हैं-रणदीप सुरजेवाला 
  • तेल पर मोदी सरकार ने 11 बार एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई-रणदीप सुरजेवाला 
  • 4 साल के दौरान विदेशी पूंजी निवेश के नाम पर एक पैसा देश में नहीं आया-रणदीप सुरजेवाला 
  • मोदी के 4 साल के बाद देश का हाल बेहाल, प्रभु के भरोसे चल रहा है देश-रणदीप सुरजेवाला 
  • हम चुनाव के लिए अपनी नीतियां नहीं बदलते-सुरेश प्रभु
  • बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने चुनाव के बाद गठबंधन किया-सुरेश प्रभु 
  • गोवा, मणिपुर में अलग क़ानून और कर्नाटक में अलग क़ानून-रणदीप सुरजेवाला 
  • कर्नाटक में हमारी जीत से कांग्रेस को परेशानी हो रही है-सुरेश प्रभु 
  • जनता अहंकार को तोड़ देती है, रावण का भी अहंकार भी टूटा था-रणदीप सुरजेवाला 
  • 4 साल में हर क्षेत्र में प्रगति हुई है-सुरेश प्रभु 

  • 4 चाल पहले पूंजी निवेश नहीं हो रहा था, महंगाई बढ़ी हुई थी-सुरेश प्रभु 
  • थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और रणदीप सुरजेवाला की टक्‍कर
  • किसानों के लिए बहुत कुछ किया हो, ऐसा दावा नहीं कर सकता- राजनाथ सिंह
  • कर्ज़ माफी किसानों की समस्याओं का समाधान नही है, उनकी फ़सल का उचित मूल्य मिलना चाहिए- राजनाथ सिंह
  • AMU में जिन्ना की तस्वीर हट चुकी है इसलिए इस पर अब क्या बोलूं- राजनाथ सिंह
  • मुस्लिम समुदाय में भय का माहौल नही है- राजनाथ सिंह
  • हिंसा करने वालों को बीजेपी की शह नही- राजनाथ सिंह
  • बीजेपी के सारे विधायक और सांसद दूध के धुले नही हैं- राजनाथ सिंह
  • महिलाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सिर्फ केंद्र की नहीं राज्यों की भी है- राजनाथ सिंह
  • महिलाओं की सुरक्षा के मामले में लोगों की सोच में भी बदलाव आना चाहिए- राजनाथ सिंह
  • महिलाओं की सुरक्षा के मामले में अभी बहुत कुछ किया जाना है- राजनाथ सिंह
  • कश्मीर में सरकार वही करेगी जो देशहित में होगा- राजनाथ सिंह
  • कश्मीर में 370 धारा हटाने के बारे में मैं नहीं बोलुंगा- राजनाथ सिंह​
  • पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज़ नही आया है लेकिन हमारे जवान उसको जवाब देंगे- राजनाथ सिंह
  • कश्मीर की बड़ी आबादी राज्य में शांति चाहती है- राजनाथ सिंह
  • रमज़ान के दौरान ऑपरेशन में सामान्य नागरिक चपेट में न आ जाएं इसलिए ऑपरेशन को स्थगित किया गया है- राजनाथ सिंह
  • कश्मीर में हालात हमारी अपेक्षा के अनुरुप नहीं है- राजनाथ सिंह
  • नक्सली इलाक़ों में तेज़ी से विकास हो रहा है- राजनाथ सिंह
  • अगर कोई बच्चा गुमराह होकर पत्थरबाज़ी करता है तो उसे माफ कर देते हैं- राजनाथ सिंह
  • सुरक्षा बलों के हाथ नहीं बांधे गए हैं, अगर हमले हुए तो वे जवाब देंगे- राजनाथ सिंह
  • दूसरे जगहों में भी प्रदर्शन और विरोध के समय सुरक्षा बलों पर लोग हमले करते हैं लेकिन सुरक्षा बल सब्र से काम लेते हैं- राजनाथ सिंह
  • आतंकियों ने अगर हमला किया तो उसका जवाब दिया जाएगा- राजनाथ सिंह
  • रमज़ान के माह में आतंक विरोधी ऑपरेशन स्थगित करने का फ़ैसला सोच समझकर किया गया है- राजनाथ सिंह
  • उत्तर प्रदेश में समाज के हर वर्ग ने बीजेपी को वोट दिया- राजनाथ सिंह
  • अमित शाह के पास संगठन को चलाने की क्षमता है- राजनाथ सिंह
  • विपक्ष के व्यवधान की वजह कई बिल पास नहीं हो पाए जिसका नुकसान देश को उठाना पड़ रहा है- राजनाथ सिंह
  • बीजेपी ने संसद में राहुल गांधी को बोलने से कभी नहीं रोका- राजनाथ सिंह
  • मुझे नहीं पता कि कर्नाटक में क्या हो रहा है लेकिन येदुरप्पा को विश्वास का मत हासिल करने का भरोसा है- राजनाथ सिंह
  • राहुल गांधी के हर आरोप का जवाब नहीं दिया जा सकता-राजनाथ सिंह
  • सु्प्रीम कोर्ट के चार जज क्यों जनता के सामने आए ये तो वही बता सकते हैं-राजनाथ सिंह
  • गोवा में सबसे बड़ी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा ही पेश नहीं किया था-राजनाथ सिंह
  • अगर कोई स्थिर सरकार देने के लिए बीजेपी को समर्थन देता है तो हम उसे नहीं रोक सकते-राजनाथ सिंह
  • हम ख़रीद फ़रोख़्त की राजनीति नहीं करते-राजनाथ सिंह
  • कर्नाटक में जनता ने बीजेपी बहुमत दिया है, उसे 104 सीटें मिली हैं-राजनाथ सिंह
  • देश की अर्थव्यवस्था तेज़ी से मज़बूत हो रही है-राजनाथ सिंह
  • मैं नहीं मानता कि देश में भय का वातावरण है, लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है-राजनाथ सिंह
  • कुछ ही देर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के 4 साल पर रजत शर्मा के सवालों के जवाब देंग

India TV Samvaad Live: इस महीने नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं और इसी के साथ शुरू हो जाएगा 2019 के चुनाव का काउंटडाउन। इस मौके पर सबके मन में एक ही सवाल है कि मोदी के 4 साल, कितना बदला देश का हाल? इन 4 साल में मोदी सरकार ने विकास के कितने काम किये, कितने वादे पूरे किए, कितने वादे अभी भी अधूरे हैं। मोदी के विकास के दावों में कितना दम है? इन सारे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इंडिया टीवी संवाद में, जहां मोदी सरकार के मंत्रियों के अलावा विरोधी दलों के दिग्गज नेता एक मंच पर होंगे। 

19 मई शनिवार को दिन भर चलनेवाले इंडिया टीवी संवाद कॉन्कलेव में सत्र की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ होगी जो कि इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देंगे। बाद के सत्र में राजनीतिक जगत की प्रमुख हस्तियां इस संवाद में शामिल होंगी। आखिरी सत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे।

इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का कहना है, 'इंडिया टीवी संवाद में इस बार हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के कार्यकाल का मूल्यांकन करेंगे एवं उपलब्धियों और कमियों को लेकर सवाल पूछेंगे। दिन भर चलनेवाले इस आयोजन में हम राजनीतिक जगत की प्रमुख हस्तियों से मोदी सरकार के पांचवें साल के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। हमारा उद्देश्य एक ऐसा रचनात्मक मंच उपलब्ध कराना है जहां देश के ज्वलन्त मुद्दों पर ठोस जनमत तैयार हो सके।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement