तस्करी का हाईटेक हथियार:
- सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डील होती है
- मोबाइल पर कोडवड में बातचीत होती है
- लोकेशन के लिए कोड नेम तय होते है
- ट्रैक्टर में अलग कैबिनेट बनाकर तस्करी
- मवेशियों के जरिए ड्रग्स की तस्करी
कई बार बॉर्डर पर चकमा देकर तस्कर हेरोइन को लेकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में अपने आका के पास पहुंचा देते है। फाजिलका के डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि इस साल पंजाब में 600 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप को भारत लाने के लिए सीक्रेट कोडवर्ड का इस्तमाल होता है।
नशे की दुनिया का कोडवर्ड:
- हेरोइन यानी थंडर
- हेरोइन यानी बिग-H
- हेरोइन यानी हॉर्स
- हेरोइन यानी स्ट्रीट नेम
ड्रग्स की रेट लिस्ट:
- अफगानिस्तान में 1 किलो हेरोइन का रेट 1 लाख
- 3 लाख में यही हेरोइन पाकिस्तानी तस्कर खरीदता है
- पाकिस्तान से 5 लाख में 1 किलो हेरोइन पंजाब पहुंचती है
- पंजाब से 10 लाख में दिल्ली और 20 लाख में मुंबई तक
सरहद पर ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।
अगली स्लाइड में देखें पूरा VIDEO...