जम्मू: दुनिया में ड्रग्स की तस्करी करने वालों ने कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए तमाम तरीके ईजाद कर रखे हैं। लेकिन बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के हाथ ड्रग्स की तस्करी का जो सबसे नया और चौंकाने वाला तरीका हाथ लगा है, वो अपने आप में जितना खतरनाक है, उतना ही अजीब भी है। इंडिया टीवी की EXCLUSIVE रिपोर्ट में पता चला है कि, सरहद पर 2000 करोड़ का काला धंधा चल रहा है। पाइप की मदद से हिंदुस्तान में मौत भेजी जा रही है। दरअसल BSF ने 'ऑपरेशन तस्कर' यानी सरहद पार से हिंदुस्तान में बॉर्डर के जरिए होने वाली ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। पाकिस्तान बॉर्डर की सादकी पोस्ट से मजह 20 मीटर दूर BSF की मुस्तैदी के चलते 115 करोड़ की हीरोइन जब्त की गई है, जिसका वजन 22 किलो था।
25 अक्टूबर की रात फाजिलका इलाके की BAHADUR-K पोस्ट पर सबकुछ सामान्य था। BSF के जवान हमेशा की तरह गश्त पर निकले थे। इसी बीच फेंसिंग के करीब खेतों में हुई हलचल से जवान अलर्ट हो गए। दरअसल, BSF को आधी रात ही वायलेस सेट पर इसकी सूचना मिल गई थी। हर हरकत पर नजर रखी जाने लगी थी। BSF के देखते ही देखते सरहद पार से एक शख्स पाइप लेकर फेंसिंग की तरफ बढ़ा, उसने पाइप का मुहाना फेंसिंग के बीच से भारत की तरफ कर दिया और एक दूसरा शख्स दबे पांव निगरानी पोस्ट से बचकर फेंसिंग के करीब पहुंचा। तभी BSF के जावनों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनते ही वो मौके से भाग गए और ड्रग्स को पिछे छोड़ गए।
आंकड़े क्या कहते हैं:
आकड़े बताते है कि जहां साल 2010 में 7 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई वहीं साल 2014 में 187 किलो हेरोइन जब्त की गई। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत अरबों से कम नहीं। अमृतसर में इस साल अभी तक 144 kg की हेरोइन जब्त की गई है।
पंजाब से लगी पाकिस्तानी सरहद पर बीएसएफ आपरेशन ASO (एंटी स्मग्लिंग ऑपरेशन) चला रही है। ऑपरेशन ASO के जरिए BSF पंजाब में नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने में रात दिन जुटी है। भारत की बहादुरके पोस्ट और इसके सामने पाकिस्तान की पीर बैरी पोस्ट है जहां से पाकिस्तानी ड्रग्स माफिया तस्करी के जरिए ड्रग्स हिंदुस्तान भेजने की कोशिश करते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बॉर्डर पर कौन से रूट से होती है तस्करी? और देखें पूरा VIDEO