नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इंडिया टीवी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के सवालों के जवाब दिए। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को सबूत मांगने का अधिकार है, लेकिन सेना जो कहती है उस पर विश्वास करना भी लोगों का फर्ज है।
हवाई हमले पर उठ रहे सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ''विपक्षी दलों की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि वे सबूत मांगते तो हैं, लेकिन मानते नहीं हैं। सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान है। मैं उस रात सोया नहीं। इसलिए मैं ऑनलाइन गया, और सर्च किया कि इस बारे में कोई खबर है या नहीं। सुबह लगभग 5.15 बजे (26 फरवरी को) पाकिस्तान ने ट्वीट किया कि एयर स्ट्राइक हुई है। मुझे लगा कि काम हो गया और पाकिस्तान ने अब रोना शुरू कर दिया।''
देखें वीडियो-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक जितने भी इंटरव्यू दिए हैं, यह इंटरव्यू उन सभी से अलग और रोचक है, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के साथ प्रधानमंत्री मोदी का यह पूरा इंटरव्यू शनिवार रात 8 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही आप हमारे यू ट्यूब चैनल पर भी इंटरव्यू देख सकते हैं।