नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए इंडिया टीवी के कार्यक्रम में जनता के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब में कहा कि जब पुलवामा हमला हुआ तो वे (कांग्रेस पार्टी) पूछने लगे कि आतंकवाद से लड़ने के लिए मैं क्या कर रहा हूं और जब आखिरकार कुछ किया, तो उन्होंने उस कदम पर भी सवाल उठाया। उन्हें धैर्य रखना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा, ''अब जब हमने एक पाकिस्तानी F-16 मारा और हमारे IAF पायलट ने उन्हें पकड़ लिया, तो वे फिर से खुश हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुभवों से सीखा था इसलिए उन्होंने सोचा कि वह (IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान) चार-पांच साल तक नहीं लौटेगा लेकिन शाम तक हालात बदल गए। उनकी समस्या यह है कि वे पिछली सरकारों जिसका नेतृत्व उनके (कांग्रेस पार्टी) द्वारा किया गया था की समझ और मापदंडों के आधार पर मेरे शासन का विश्लेषण करते हैं और इसीलिए उनके सभी विश्लेषण गलत साबित होते हैं।''
देखें वीडियो-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक जितने भी इंटरव्यू दिए हैं, यह इंटरव्यू उन सभी से अलग और रोचक है, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के साथ प्रधानमंत्री मोदी का यह पूरा इंटरव्यू शनिवार रात 8 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।