नई दिल्ली: इंडिया टीवी को हनीप्रीत का एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है। यह वीडियो हनीप्रीत की पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ का है। पंचकूला सेक्टर-23 के चंडी मंदिर थाने में हनीप्रीत से पूछताछ हो रही है। चार पुलिस अधिकारी हनीप्रीत से पूछताछ कर रहे हैं। हनीप्रीत को महिला पुलिस की निगरानी में रखा गया है और महिला पुलिस की निगरानी में ही पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में हनीप्रीत कुछ खुलकर नहीं बता रही है। वह अपनी उसी बात पर टिकी हुई है कि उसके पापा जी के साथ गलत हुआ है। हालांकि पुलिस हनीप्रीत से उसके सभी ठिकानों के बारे में जानना चहाती है कि 25 अगस्त से लेकर अबतक वह कहां-कहां रही और उसके छिपने में किस-किस ने मदद की। आपको बता दें कि आज दोपहर बाद तीन बजे के करीब हनीप्रीत को पुलिस ने मोहाली के पास से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: SIT के इस अफसर ने हनीप्रीत को किया गिरफ्तार, जानिए कौन है हनीप्रीत?
ये भी पढ़ें: VIDEO: हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 38 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी
ये भी पढ़ें: हनीप्रीत के जाल में फंस गया बाबा, राम रहीम के कुकर्म की शर्मनाक दास्तां