नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। अटल जी का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर रखा है। देश भर के नेता उनको श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। उनके पार्थिव शरीर का दर्शन करने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा भी पहुंचें और उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दूसरी पार्टी के नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी बड़ी तादाद में अटल जी को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
अटल जी को श्रद्धाजंलि देने देश का हर दिग्गज नेता चाहे वो किसी भी पार्टी को हो पहुंच रहा है। लाल कृष्ण आडवाणी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह भी अटल जी के निवास पर पहुंचे और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी और कहा अटल जी की स्मृतियों को आने वाली पीढ़ी के लिए जीवंत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काम करेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार कल शाम 4 बजे यहां राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर होगा। वाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में कल आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वाजपेयी के सम्मान में सरकार ने सात दिनों के शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश में आज से आधा झुका रहेगा।