नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने मंगलवार को अमेरिका से 2.5 बिलियन डॉलर यानी 165 अरब रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।
सौदे के मुताबिक भारत अमेरिका कंपनी बोइंग से 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों और 15 शिनूक हेवी हेलिकॉप्टरों की खरीदारी करेगा। अपाचे हेलीकॉप्टर बिजली की गति से कहीं भी और किसी भी मौसम में हमला करने में सक्षम है। यह बेहद कम उंचाई पर उड़कर हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमले करने में भी सक्षम हैं।
ये हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना के सबसे शक्तिशाली हेलीकॉप्टर हैं। जो हेलफायर मिसाइलों से लैस होंगे जो एमआई-35 हेलीकॉप्टर की जगह लेंगे। सेना ने 39 अपाचे हेलीकॉप्टरों की जरुरत बताई है।
पहला अपाचे हेलीकॉप्टर 3 सालों के अंदर मिल जाएगा। जिसके लिए भारत सरकार ने 2.5 बिलियन के इस सौदे की 15 फीसदी राशि एडवांस में जारी कर दी है। बाकि की राशि हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी के साथ ही जारी किए जाएंगे।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टरों की खासियत...