Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दुश्मनों के छक्के छुड़ाने भारत आ रहा है अपाचे हेलीकॉप्टर!!

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने भारत आ रहा है अपाचे हेलीकॉप्टर!!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने मंगलवार को अमेरिका से 2.5 बिलियन डॉलर यानी 165 अरब रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।

India TV News Desk
Updated : November 18, 2016 11:50 IST
दुश्मनों के छक्के...- India TV Hindi
दुश्मनों के छक्के छुड़ाने भारत आ रहा है अपाचे हेलीकॉप्टर!

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने मंगलवार को अमेरिका से 2.5 बिलियन डॉलर यानी 165 अरब रुपये के रक्षा सौदे को मंजूरी दे दी है।

सौदे के मुताबिक भारत अमेरिका कंपनी बोइंग से 22 अपाचे हेलिकॉप्टरों और 15 शिनूक हेवी हेलिकॉप्टरों की खरीदारी करेगा। अपाचे हेलीकॉप्टर बिजली की गति से कहीं भी और किसी भी मौसम में हमला करने में सक्षम है। यह बेहद कम उंचाई पर उड़कर हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमले करने में भी सक्षम हैं।

ये हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना के सबसे शक्तिशाली हेलीकॉप्टर हैं। जो हेलफायर मिसाइलों से लैस होंगे जो एमआई-35 हेलीकॉप्टर की जगह लेंगे। सेना ने 39 अपाचे हेलीकॉप्टरों की जरुरत बताई है।

पहला अपाचे हेलीकॉप्टर 3 सालों के अंदर मिल जाएगा। जिसके लिए भारत सरकार ने 2.5 बिलियन के इस सौदे की 15 फीसदी राशि एडवांस में जारी कर दी है। बाकि की राशि हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी के साथ ही जारी किए जाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टरों की खासियत...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement